scriptDharna will have to be given near Naya Raipur Rajyotsav site | अब नया रायपुर राज्योत्सव स्थल के पास देना होगा धरना, कलेक्टर ने जारी किया शिफ्टिंग का आदेश | Patrika News

अब नया रायपुर राज्योत्सव स्थल के पास देना होगा धरना, कलेक्टर ने जारी किया शिफ्टिंग का आदेश

locationरायपुरPublished: Feb 05, 2023 06:26:55 pm

Submitted by:

CG Desk

Naya Raipur Rajyotsav site: लगभग एक दशक के पश्चात अब आखिरकार बूढ़ातालाब धरना स्थल को नया रायपुर में शिफ्ट कर दिया गया है। अब धरना देने वाले कर्मचारी नया धरना स्थल यानी नवा रायपुर में राज्योत्सव मेले के सामने जाकर धरना देंगे।

अब नया रायपुर राज्योत्सव स्थल के पास देना होगा धरना
धरना स्थल प्रतीकात्मक तस्वीर
Naya Raipur Rajyotsav site: लगभग एक दशक के पश्चात अब आखिरकार बूढ़ातालाब धरना स्थल(Budhatalab protest site) को नया रायपुर में शिफ्ट कर दिया गया है। अब धरना देने वाले कर्मचारी नया धरना स्थल यानी नवा रायपुर में राज्योत्सव मेले के सामने जाकर धरना देंगे। रायपुर कलेक्टर(Collector Dr. Sarveshwar Narendra Bhure) ने शनिवार की रात शिफ्टिंग का आदेश भी जारी कर दिया। बता दें कि लगभग एक साल पहले तत्कालीन कलेक्टर सौरभ कुमार(Collector Saurabh Kumar) ने भी धरना स्थल इसी जगह पर निर्धारित किया था। फिर इसके बाद नवा रायपुर विकास प्राधिकरण की जमीन पर धरना स्थल बनाने के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई थी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.