20 महीने में बनने वाली सडक़ तीन वर्ष बाद भी अधूरी, प्रतिदिन लग रहा है जाम, विभागीय अधिकारी बेपरवाह
रायपुरPublished: Sep 17, 2023 03:42:18 pm
नगर से लटुवा रोड की सडक़ बीते कई दिनों से अधूरी पड़ी है तथा ठेकेदार द्वारा कार्य बंद किया गया है। ऐसे में बीते दो दिनों की बारिश में इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को बेहद परेशानी झेलनी पड़ रही है। तीजा त्योहार तथा इस मार्ग से प्रतिदिन आवाजाही करने वाले लोगों को अधूरी सडक़ की वजह से हलाकान होना पड़ रहा है ।


20 महीने में बनने वाली सडक़ तीन वर्ष बाद भी अधूरी, प्रतिदिन लग रहा है जाम, विभागीय अधिकारी बेपरवाह
बलौदाबाजार। जिले के दूरदराज इलाकों की सडक़ों को लेकर तो लगातार शिकायत आती रहती है, परंतु जब जिला मुख्यालय की ही सडक़ का हाल खराब हो जाए तथा लोगों को विभागीय सुस्ती की वजह से हलाकान होना पड़े तो जिला प्रशासन से लेकर विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली की ओर उंगलियां उठने लगती हैं। कुछ यही हाल जिला मुख्यालय बलौदा बाजार की निपनिया, लटुवा, बलौदा बाजार सडक़ का है। जिसका निर्माण बेहद धीमी गति से किया जा रहा है। नगर से लटुवा रोड की सडक़ बीते कई दिनों से अधूरी पड़ी है तथा ठेकेदार द्वारा कार्य बंद किया गया है। ऐसे में बीते दो दिनों की बारिश में इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को बेहद परेशानी झेलनी पड़ रही है। तीजा त्योहार तथा इस मार्ग से प्रतिदिन आवाजाही करने वाले लोगों को अधूरी सडक़ की वजह से हलाकान होना पड़ रहा है तथा सडक़ पर प्रतिदिन लंबा जाम लग रहा है। हैरत की बात है कि इस सडक़ के जल्द से जल्द निर्माण कराए जाने को लेकर अब तक ना ही विभागीय अधिकारियों द्वारा निर्देश दिए गए हैं और ना ही जिला प्रशासन ने कभी संज्ञान लिया है, जिसका खमियाजा हजारों लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
विदित हो कि ग्रामीणों द्वारा जन आंदोलन, कांग्रेस पार्टी द्वारा बीते राज्य सरकार के समय धरना प्रदर्शन तथा बीते कई वर्षों की मांग के बाद निपनिया, लटुवा, बलौदा बाजार सडक़ का उन्नयन तथा पुननिर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है। 29.674 किमी लंबी सडक़ का निर्माण 73.01 करोड़ रुपए से एडीबी द्वारा कराया जा रहा है। विभागीय निविदा के बाद श्रीकिशन बारबरीक (जेबी) ठेकेदार को विभाग द्वारा 11 सितंबर 2020 को कार्यादेश प्रदान किया गया है। इस कार्यादेश के अनुसार ठेकेदार को कुल 20 माह में सडक़ निर्माण को पूर्ण करना है, यानी अधिकतम मई 2022 तक सडक़ का निर्माण पूर्ण हो जाना चाहिए था। परंतु सडक़ का निर्माण कार्य इतनी अधिक धीमी गति से किया जा रहा है कि अब लोगों का धैर्य जवाब देने लगा है।
वर्तमान में नगर के भीतर पुराना बस स्टैण्ड से लेकर लटुवा रोड तालाब तक लगभग एक किमी की सडक़ का पैच बीते कई माह से अधूरा पड़ा है। लगभग एक-डेढ़ माह पूर्व ठेकेदार द्वारा सडक़ के एक ओर का सीसी रोड का निर्माण कराया गया है, परंतु दूसरी ओर केवल गहरा गडढ़ा छोड़ दिया गया है। इस मार्ग से प्रतिदिन लगभग दो दर्जन से अधिक ग्राम के लोगों का बलौदाबाजार आना जाना लगा रहता है। वहीं, बलौदाबाजार वासियों द्वारा इस मार्ग का उपयोग न्यूवोको सीमेंट संयंत्र, बिलासपुर तथा दो दर्जन से अधिक ग्रामों में जाने के लिए प्रतिदिन किया जाता है। मार्ग में कार्य प्रगति पर है जैसे संकेतक भी नहीं लगाए गए हैं। इस मार्ग में समुचित स्ट्रीट लाइट तथा संकेतक नहीं होने की वजह से रात्रि इस मार्ग से गुजरना खतरनाक हो गया है तथा कई लोग दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं।
बारिश में प्रतिदिन सडक़ जाम
बलौदा बाजार समेत आसपास के इलाकों में बुधवार रात से रुक-रुककर मूसलाधार बारिश हो रही है। गुरुवार सुबह बारिश के बाद सडक़ के अधूरे पैच में पानी भर गया था, जिसकी वजह से लोगों को बेहद परेशानी झेलनी पड़ रही है। अधूरा पैच का निर्माण ना होने से गुरुवार तथा शुक्रवार को सडक़ में दिन में कई बार जाम लगा रहा। जाम में फंसे लोग सडक़ के अधूरे निर्माण को लेकर विभागीय अधिकारियों से लेकर जिला प्रशासन के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए नजर आए। तीजा त्योहार की वजह से इन दिनों प्रतिदिन बड़ी संख्या में ग्रामीण इलाकों की महिलाएं खरीदारी के लिए बलौदा बाजार आ रही हैं। जिनको सडक़ की दुर्दशा की वजह से परेशान होना पड़ रहा है। एक आंकड़े के अनुसार प्रतिदिन इस मार्ग से एक से डेढ़ हजार लोगों की आवाजाही रहती है। बावजूद इसके सडक़ के अधूरे पैच के जल्द निर्माण को लेकर विभागीय अधिकारियों द्वारा ध्यान ना दिया जाना समझ से परे है।