scriptकोरोना संक्रमितों की स्थिति के अनुसार तैयार होता है डाइट चार्ट | Diet chart is prepared according to condition of corona infected | Patrika News
रायपुर

कोरोना संक्रमितों की स्थिति के अनुसार तैयार होता है डाइट चार्ट

अस्पताल में एडमिट होने से लेकर क्वारंटाइन पीरियड तक, लोगों को इस तरह के खानपान की सलाह दी जा रही है जो उनकी इम्युनिटी बढ़ाए।

रायपुरAug 08, 2020 / 08:09 am

Bhawna Chaudhary

होटल बना कोरोना केयर सेंटर, 2 मरीज भर्ती, खर्च 7- 10 हजार रोज

होटल बना कोरोना केयर सेंटर, 2 मरीज भर्ती, खर्च 7- 10 हजार रोज

रायपुर. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सबसे जरूरी है कि व्यक्ति की इम्युनिटी (रोग प्रतिरोधक क्षमता) मजबूत हो। सरकार ने भी अच्छे और इम्युनिटी बढ़ाने वाले खानपान पर जोर दिया है। अब तक जितने कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हुए हैं, उन्हें उनके खानपान पर विशेष ध्यान रखा गया है। अस्पताल में एडमिट होने से लेकर क्वारंटाइन पीरियड तक, लोगों को इस तरह के खानपान की सलाह दी जा रही है जो उनकी इम्युनिटी बढ़ाए।

रायपुर एम्स व अन्य अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों को सुबह उठने से रात के सोने तक क्या खाना है, क्या पीना है, हर बात का प्रोटोकॉल तय किया गया है। एम्स में कोरोना संक्रमित मरीजों की स्थिति के अनुसार डाइट चार्ट तैयार किया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो