President Droupadi Murmu in Raipur: रायपुर. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के सम्मान में 31 अगस्त को राजधानी रायपुर में राजभवन (Rajbhawan) में रात्रि भोज आयोजित किया गया। राष्ट्रपति मुर्मु ने रात्रिभोज के पूर्व आमंत्रित अतिथियों से मुलाकात की। इस अवसर पर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, प्रथम महिला सुप्रभा हरिचंदन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel), उनकी धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी बघेल, केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय (Chhattisgarh High Court) के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रमेश सिन्हा, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू (Home Minister Tamradhwaj Sahu), आदिम जाति कल्याण मंत्री मोहन मरकाम, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष व बिलासपुर सांसद अरुण साव (BJP MP Arun Sao) , रायपुर सांसद सुनील सोनी, रायगढ़ सांसद गोमती साय, कांग्रेस से राज्यसभा सांसद (Congress Rajya Sabha MP) फूलोदेवी नेताम, कांकेर सांसद मोहन मंडावी, राजनांदगांव सांसद संतोष पांण्डेय, छत्तीसगढ़ विधानसभा (Assembly) में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह (Former CM Dr. Raman Singh), वरिष्ठ भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल, मुख्य सचिव (CS) अमिताभ जैन, डीजीपी (DGP) अशोक जुनेजा, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, रेणु जी. पिल्लै, राज्यपाल के सचिव अमृत खलखो सहित अनेक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।