script3 करोड़ से अधिक की ठगी करने वाला चिटफंड कंपनी का डॉयरेक्टर गिरफ्तार | Director of chit fund company arrested for cheating more than 3 crores | Patrika News

3 करोड़ से अधिक की ठगी करने वाला चिटफंड कंपनी का डॉयरेक्टर गिरफ्तार

locationरायपुरPublished: Jan 19, 2022 08:21:15 pm

Submitted by:

narad yogi

कम निवेश में अधिक मुनाफे का सब्जबाग दिखाकर 3 करोड़ रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी करने वाले चिटफंड कंपनी के डॉयरेक्टर गुरुविंदर सिंह संधु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के चार साथ पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस आरोपी से धोखाधड़ी की रकम से बनाई गई संपत्ति के बारे में पूछताछ कर रही है।

रायपुर .

कम निवेश में अधिक मुनाफे का सब्जबाग दिखाकर 3 करोड़ रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी करने वाले चिटफंड कंपनी के डॉयरेक्टर गुरुविंदर सिंह संधु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के चार साथ पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस आरोपी से धोखाधड़ी की रकम से बनाई गई संपत्ति के बारे में पूछताछ कर रही है।
पुलिस के मुताबिक राजेंद्र नगर इलाके में आरोपी संधु ने बीएन गोल्ड रियल इस्टेट एंड एलाइट लिमिटेड के नाम से चिटफंड कंपनी ने ऑफिस खोला था। और कम निवेश में अधिक ब्याज व मुनाफा होने का झांसा देकर एजेंटों के माध्यम से लोगों से पैसा जमा कराया। कई पॉलिसियां बांटी। बाद में निवेश का रिटर्न करने का समय आया, तो ऑफिस बंद करके डॉयरेक्टर गुरुविंदर सिंह संधु व अन्य लोग फरार हो गए। निवेशक जब अपनी राशि लेने ऑफिस पहुंचे, तो ताला लगा मिला। इसके बाद पीडि़तों ने वर्ष 2016 में कंपनी के डॉयरेक्टरों के खिलाफ शिकायत की। राजेंद्र नगर पुलिस ने संधु व उनके अन्य साथियों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज किया। इस दौरान आरोपी फरार हो गए थे। पिछले दिनों महासमुंद पुलिस ने गुरुविंदर सिंह संधु को गिरफ्तार किया था। इसके बाद राजेंद्र नगर पुलिस ने भी अपने मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया। उससे उसकी संपत्ति के संबंध में पूछताछ की जा रही है। बीएन गोल्ड के नाम से बालोद, कोरबा, कांकेर, महासमुंद, रायपुर सहित 15 जिलों में ऑफिस खोला गया। और एजेंट नियुक्त किए गए। एजेंट गांव-गांव, मोहल्ले-कॉलोनियों में जाकर लोगों को कंपनी की आकर्षक स्कीम बताते थे और उन्हें कंपनी में निवेश कराया। कंपनी में कुल 450 लोगों ने करोड़ों रुपए निवेश किया है, जिसका रिकार्ड पुलिस को मिला है।
वर्सन
चिटफंड कंपनी के डॉयरेक्टर गुरुविंदर सिंह संधु को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

-राजेश देवदास, टीआई, राजेंद्रनगर, रायपुर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो