रायपुरPublished: May 12, 2023 04:00:15 pm
चंदू निर्मलकर
Raipur news: आज के समय में जब थोड़ी देर के लिए भी मोबाइल से दूरी बर्दाश्त से बाहर हो, ऐसे में हमारे टॉपर्स इस मोह से दूर कैसे रह पाए। यह जानने के लिए हमने उनसे सोशल मीडिया में टाइम मैनेजमैंट को जाना।
Raipur news : आज के समय में जब थोड़ी देर के लिए भी मोबाइल से दूरी बर्दाश्त से बाहर हो, ऐसे में हमारे टॉपर्स इस मोह से दूर कैसे रह पाए। यह जानने के लिए हमने उनसे सोशल मीडिया में टाइम मैनेजमैंट को जाना। ज्यादातर ने बताया कि एग्जाम के दौरान सोशल मीडिया का यूज बिल्कुल बंद रहा। अगर किया भी तो पढ़ाई के लिए ही। कुछ स्टूडेंट तो ऐसे भी रहे जिनके पास पर्सनल फोन नहीं थे। वहीं कुछ ऐसे भी छात्र रहे जिन्होंने यूट्यूब का भरपूर इस्तेमाल किया लेकिन सिर्फ पढ़ाई के लिए। यंगस्टर्स में सोशल मीडिया का इतना क्रेज है कि वे हर नोटिफिकेशन पर फोन उठा लेते हैं लेकिन बात एग्जाम में टॉप करने की आए तो पेशेंस से काम लेते हैं। आइए जानते हैं कैसा रहा टॉपर्स का सोशल मीडिया में टाइम मैनेजमेंट।