रायपुर

राहत: आंसरशीट बांटने और जमा करने की प्रक्रिया होगी ऑनलाइन, 25 सितंबर से होगी परीक्षा

छात्रों को उत्तर पुस्तिका लेने और परीक्षा देने के बाद उसे जमा करने में परेशानी ना हो, इसलिए ऑनलाइन उत्तर पुस्तिका वितरण और जमा कराने की तैयारी की जा रही है।

रायपुरSep 19, 2020 / 08:43 am

Bhawna Chaudhary

राहत: आंसरशीट बांटने और जमा करने की प्रक्रिया होगी ऑनलाइन, 25 सितंबर से होगी परीक्षा

रायपुर. कोरोना संक्रमण काल के बीच उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने वार्षिक परीक्षा और स्थगित हुई परीक्षाओं को लेने की तैयारियां शुरू कर दी है। छात्रों को उत्तर पुस्तिका लेने और परीक्षा देने के बाद उसे जमा करने में परेशानी ना हो, इसलिए ऑनलाइन उत्तर पुस्तिका वितरण और जमा कराने की तैयारी की जा रही है। विवि के कुलसचिव ने ऑनलाइन व्यवस्था अपनाने का संकेत दिया है। इस संबंध में शुक्रवार को प्रबंधन के अधिकारियों की बैठक होगी। जल्द ही उत्तर पुस्तिका वितरण और जमा करने की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।

Hindi News / Raipur / राहत: आंसरशीट बांटने और जमा करने की प्रक्रिया होगी ऑनलाइन, 25 सितंबर से होगी परीक्षा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.