scriptजिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की हुई शुरुआत,देखें तस्वीर |District level Chhattisgarhia Olympics started, see picture | Patrika News
रायपुर

जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की हुई शुरुआत,देखें तस्वीर

5 Photos
Updated: September 04, 2023 09:49:01 pm
1/5

रायपुर@जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ 04 सितम्बर से हुआ, जो 06 सितम्बर तक चलेगा।

2/5

पहले दिन विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ी ने खो-खो, पिट्ठूल, रस्साकसी, रस्सीकूद, कबड्डी फुगड़ी, संखली जैसे सहित अन्य खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाई।

3/5

यह आयोजन बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम, छात्रपति शिवाजी आउटडोर स्टेडियम, नेेताजी सुभाष स्टेडियम, स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा में हो रहा है।

4/5

इस खेल प्रतियोगिता में कबड्डी, फुगड़ी, बिल्लस, भौरा, रस्सीकूद, संखली, कुश्ती,बांटी, पिट्ठूल, खो-खो, गिल्ली डंडा, रस्साकसी इत्यादि खेल जिनमें 18 से कम, 18 से 40 और 40 से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ी शामिल हो रहे है।

5/5

जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की हुई शुरुआत

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.