धान खरीदी में गडबडी; बरसों से जमे 17 आपरेटर बदले गये
कलेक्टर के अनुमोदन के बाद प्रभारी उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं महासंमुद के हस्ताक्षर से जारी कर दिए गए हैं।

महासंमुद. जिले में धान उपार्जन प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों एवं लैम्प्स के माध्यम से किया जा रहा है। समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का उपार्जन की समस्त कार्रवाई एवं व्यवस्था कलेक्टर के निरीक्षण पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण में सम्पन्न की जा रही है।
खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के व्यवस्थित एवं सुचारू संचालक के लिए व्यवस्था की दृष्टि से जिले के 17 उपार्जन केन्द्र के कम्प्यूटर ऑपरेटरों के कार्यस्थल में परिर्वतन किया गया है । कम्प्यूटर ऑपरेटर गजानंद पटेल पचरी उपार्जन केन्द्र से चनाट उपार्जन केन्द्र, धनंजय चन्द्राकर पिटियाझर से टांगापासा, सेवाराम साहू बेमचा से जगदीशपुर, मुकेश पटेल, सरकण्डा समिति उपार्जन केन्द्र टांगापासा से बेमचा, राकेश पटेल चनाट से बसुलाडबरी, राकेश पांडेय तेन्दुकोना से पचरी, रोशन चन्द्राकर, बावनकेरा से रसोड़ा, राहुल मन्नाडे भोरिंग (तुमगांव) से बरेकेल, चेतन यादव गांजर से भोरिंग, राजकिशोर सिन्हा बावनकेरा समिति उपर्जान केन्द्र चौकबेडा से भस्करापाली, गोपी निषाद सिरपुर से पिथौरा, पूनम चन्द्राकर बसुलाडबरी से पिटियाझर, जस्मिता साहू रसोड़ा से बावनकेरा, लाल बिहारी प्रधान पिथौरा से सिरपुर, धनंजय साहू बरेकेल से चौकबेड़ा, राजेश प्रधान जगदीशपुर से गांजर और विनोद प्रधान भस्करापाली से तेन्दूकोना उपार्जन केन्द्र कार्यस्थल परिवर्तन किया गया है। इस आशय के आदेश कलेक्टर के अनुमोदन के बाद प्रभारी उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं महासंमुद के हस्ताक्षर से जारी कर दिए गए हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज