scriptDiwali 2022: Avoid confirmed railway tickets from e-ticket brokers | इस सीजन में ट्रेन में कंफर्म टिकट के झांसे से बचे, ई-टिकट दलालों के खिलाफ छापेमारी हुई तेज | Patrika News

इस सीजन में ट्रेन में कंफर्म टिकट के झांसे से बचे, ई-टिकट दलालों के खिलाफ छापेमारी हुई तेज

locationरायपुरPublished: Oct 16, 2022 03:44:54 pm

Submitted by:

CG Desk

Diwali 2022: रेलवे सुरक्षा बल ने ऑपरेशन उपलब्ध टिकट अभियान के तहत ई-टिकट दलालों जो आईआरसीटीसी की साइट में रजिस्ट्रेशन कराए बिना अलग-अलग निजी आईडी बनाकर अवैध टिकट बेचने का कारोबार करते हैं, उनके खिलाफ छापामार कार्रवाई तेज हुई है।

इस सीजन में ट्रेन में कंफर्म टिकट के झांसे से बचे, ई-टिकट दलालों के खिलाफ छापेमारी हुई तेज

Diwali 2022: दीपावली त्योहार के लिए लोग सपरिवार सफर पर निकलने की तैयारी में हैं। पर्व के 15 दिन पहले से रेलवे में कंफर्म टिकट (confirmed railway tickets) को लेकर मारामारी की स्थिति बन गई है, क्योंकि रायपुर स्टेशन से होकर आने-जाने वाली हर ट्रेन पैक चल रही हैं। वेटिंग 80 से 100 के करीब बनी हुई है। इसे देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल ने ऑपरेशन उपलब्ध टिकट अभियान (Opration Uplabdh Ticket Abhiyan) के तहत ई-टिकट दलालों जो आईआरसीटीसी की साइट में रजिस्ट्रेशन कराए बिना अलग-अलग निजी आईडी बनाकर अवैध टिकट बेचने का कारोबार करते हैं, उनके खिलाफ छापामार कार्रवाई तेज हुई है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.