scriptDiwali 2024: इस दिवाली फूटेंगे बीड़ी बम, भूलकर भी फूंक मत लेना, नहीं तो…. | Diwali 2024: Bidi bomb came in Diwali crackers | Patrika News
रायपुर

Diwali 2024: इस दिवाली फूटेंगे बीड़ी बम, भूलकर भी फूंक मत लेना, नहीं तो….

Diwali 2024: इस दिवाली बाजार की रौनक बढ़ गई है। कहीं लाइट, तो कहीं नए नए चीजों से जगमगाता बाजार नजर आ रहा है। इसी बीच लोगों को हैरान कर देने वाला मार्केट में बीड़ी बम आया है।

रायपुरOct 28, 2024 / 11:12 am

Laxmi Vishwakarma

Diwali 2024
Diwali 2024: दिवाली के लिए पटाखों का बाजार सजकर तैयार है। पटाखे जलाने में बच्चे ही नहीं बड़े भी आगे रहते हैं इसलिए बड़े बम भी कई वैराइटियों में उपलब्ध हैं। इस बार कई ऐसे पटाखे आए हैं जो अपने नाम के अनुरूप हैं।

Diwali 2024: पटाखों की वैरायटी

इसमें एक है बीड़ी बम, वैसे तो इसका नाम मैच पॉप है लेकिन बीड़ी जैसे दिखने के कारण बीड़ी बम भी बोला जा रहा है। नमी न आए इसलिए इसे लकड़ी के बुरादे में रखा गया है। (Diwali crackers) पटकते ही यह फट पड़ेगा।
Diwali 2024
इसके अलावा डांसिंग चक्री है जो दोनों तरफ घूमती है। मार्केट में 50 से ज्यादा वैराइटी की पिस्तौल और गन भी हैं। एक पिस्तौल तो ऐसी जिससे माचिस की तीली भी फटाके की तरह फूटती है।

ये पटाखे भी खींच रहे हैं ध्यान

ट्विस्टर चकरी: जलते वक्त यह भौरे की तरह दिखाई देगी।

मिनी शॉट्स: जलते वक्त शॉवर की तरह दिखाई देगा।

म्यूजिकल बैंड: जादुगर की छड़ी जैसे इसे पकड़ते हैं और नीचे दिए बटन को प्रेस करने पर शॉट्स चलते हैं।
240 शॉट: यह पटाखा मार्केट में सबसे महंगा है। इसकी कीमत 5000 रुपए हैं। इसी तरह 288 शॉट जो कि रॉकेट की तरह है। इसका दाम 1100 रुपए है।

यह भी पढ़ें

Diwali 2024: दिवाली पर कम पैसों में घर की सजावट होगी खास, अपनाएं ये आइडिया

सेफ्टी भी जरूरी

राजधानी के विभिन्न पटाखा मार्केट में हर दुकान के आगे रेत और फायर फाइटर रखे गए हैं। (Diwali crackers) आग की आशंका को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है।

गोल्डन छटा बिखेरेगा मटकी अनार

Diwali 2024

बेट बॉल पटाखा

Diwali 2024: देखने में यह बेट बॉल लग रहा लेकिन यह भी पटाखे का एक प्रकार है। बल्ले के ऊपरी हिस्से में बटन प्रेस करने और बॉल को टच करने से फूटने की आवाज आती है। इसे 50 बार यूज किया जा सकता है।
Diwali 2024

Hindi News / Raipur / Diwali 2024: इस दिवाली फूटेंगे बीड़ी बम, भूलकर भी फूंक मत लेना, नहीं तो….

ट्रेंडिंग वीडियो