रायपुर

दीपावली से पहले 3.50 लाख कर्मचारियों को 550 करोड़ देगी सरकार, जानें किसको मिलेगा कितना वेतन

प्रदेश के 3 लाख 50 हजार शासकीय कर्मचारियों को दीपावली से पहले सातवें वेतनमान के एरियर की दूसरी किस्त का भुगतान कर दिया जाएगा।

रायपुरOct 11, 2019 / 01:17 pm

Ashish Gupta

रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार दीपावली से पहले शासकीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। प्रदेश के 3 लाख 50 हजार शासकीय कर्मचारियों को दीपावली से पहले सातवें वेतनमान के एरियर की दूसरी किस्त का भुगतान कर दिया जाएगा।
इससे राज्य सरकार पर 550 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी स्वीकृति दे दी है। वित्त विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ 1 जनवरी 2016 से देते हुए 1 जुलाई 2017 से भुगतान किया जा रहा है।
राज्य सरकार द्वारा सातवें वेतनमान के तहत जनवरी 2016 से जून 2017 तक कुल 18 महीने की एरियर की राशि का भुगतान 6 समान किस्तों में देने का निर्णय लिया गया है।

प्रथम किस्त का भुगतान अगस्त 2018 में हो चुका है और 2019 में एरियर राशि का भुगतान राज्य सरकार द्वारा दीपावली के पूर्व करने की स्वीकृति दी गई है।
कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के मुताबिक सरकार बेसिक वेतनमान एरियर के तौर पर देगी। फैसले के मुताबिक कर्मचारियों को 3 महीने का बेसिक मिलेगा। इससे शासकीय कर्मचारियों को 8 हजार से लेकर 40 हजार तक का फायदा होगा।

इतनी मिलेगी एरियर की राशि
चतुर्थ श्रेणी 8000-12000 रुपए
तृतीय श्रेणी 12000-18000 रुपए
द्वितीय श्रेणी 20000-30000 रुपए
प्रथम श्रेणी 20000-45000 रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.