scriptबैंक से करते थे रेकी, मौका मिलते ही रुपए कर देते थे पार | do alag-alag prakaran me do uthaeetir griftar | Patrika News

बैंक से करते थे रेकी, मौका मिलते ही रुपए कर देते थे पार

locationरायपुरPublished: Aug 09, 2022 04:43:50 pm

Submitted by:

Gulal Verma

दो अलग-अलग प्रकरण में 30 हजार व 50 हजार रुपए की उठाईगिरी करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी स्थानीय बैंक के बाहर बैठकर घंटों रेकी किया करते थे। फिर टारगेट सेट करके उनका पीछा कर पैसा पार कर देते थे।

बैंक से करते थे रेकी, मौका मिलते ही रुपए कर देते थे पार

बैंक से करते थे रेकी, मौका मिलते ही रुपए कर देते थे पार

सिमगा। दो अलग-अलग प्रकरण में 30 हजार व 50 हजार रुपए की उठाईगिरी करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी स्थानीय बैंक के बाहर बैठकर घंटों रेकी किया करते थे। फिर टारगेट सेट करके उनका पीछा कर पैसा पार कर देते थे।
थाना प्रभारी अमित कुमार तिवारी ने बताया कि प्रार्थी प्रहलाद साहू पिता चैतराम साहू (39) साकिन औरेंठी 26 अप्रैल को इलाहाबाद बैंक से पैसा निकालकर सिमगा के कुबेर किराना दुकान के सामने गन्न रस पीने रुका था। इसी दरमियान किसी ने जिसके मोटर साइकिल के डिग्गी से 30000 रुपए पार कर दिया। धारा 379 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया। वहीं, एक अन्य मामले में प्रार्थी रत्नेश शर्मा पिता स्व. सनत शर्मा (51) साकिन औरेठी जिला सहकारी बैंक से 50000 रुपए निकाल कर अपनी मोटर साइकिल से राजधानी पान दुकान के पास पान खाने रुका था। पैसा वाला झोला मोटर साइकिल के हेंडल में टांग दिया था। जिसे किसी ने पार कर दिया। विवेचना के दौरान पता चला कि संदेही भीमखोज थाना खल्लारी के हैं। पुलिस ने आरोपी राकेश ध्रुव पिता ईतवारी ध्रुव (27) साकिन कुहरी कोडार बांध थाना तुमगांव व भुनेश्वर ध्रुव पिता शिवप्रसाद ध्रुव (22) साकिन ठेलका बोड़ छोटे पारा कांकेर (वर्तमान भीमखोज, खल्लारी) को गिरफ्तार कर दिया। उनके पास से क्रमश: 5600 रुपए व 5200 रुपए जब्त किया गया। घटना में प्रयुक्त बाइक भी जब्त कर ली गई है।
———–

बारिश नहीं होने से खेतों में पड़ी दरारें, किसान चिंतित
गंगरेल बांध से नहर में पानी छोडऩे की मांग
अर्जुनी। विगत 10 दिनों से वर्षा नहीं होने के कारण खेतों में दरारें पड़ गई हैं। धान की पौधा सूख रहा है। खेती-किसानी का कार्य रोकने की कगार पर आ गया है। इससे किसानों में मायूसी आने लगी है। अर्जुनी क्षेत्र के किसानों ने शीघ्र गंगरेल बांध से नहर में पानी देने की मांग राज्य शासन से की है।
किसानों ने बताया कि वर्षा नहीं होने के कारण रोपाई किए खेतों में दरारें पड़ गई है। एक-दो दिन हल्की बारिश होने से कुछ दिनों के लिए फसलों को जीवनदान मिला है। ग्राम पंचायत टोनाटार, नवागांव, टोपा, गोढ़ी (टी), मल्दी, मोपर, देवरानी, जेठानी, रवान, खैरताल, भद्रापाली आदि गांवों में सिंचाई के लिए पानी की अत्यंत आवश्यकता है। इस वर्ष रुक-रुक कर खंड वर्षा हो रही है। हर 4-5 किलोमीटर के बाद पानी कहीं-कहीं पर गिर रहा है। धान की फसलों के लिए पानी बहुत जरूरी है। कई किसान बियासी तक नहीं पाए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो