scriptअपने बच्चे का नाम रखते वक़्त ना करें ये गलती, जिंदगी भर पड़ेगा पछताना | Do not do these mistakes while choosing your kids name | Patrika News

अपने बच्चे का नाम रखते वक़्त ना करें ये गलती, जिंदगी भर पड़ेगा पछताना

locationरायपुरPublished: Jul 03, 2019 06:23:22 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

आजकल माता-पिता के लिए अपने बच्चे के नाम रखना किसी चुनौती से कम नहीं है। सब चाहते हैं की उनके बच्चे का नाम (Baby Name) बाकियों से अलग और विशेष हो

new born baby

अपने बच्चे का नाम रखते वक़्त ना करें ये गलती, जिंदगी भर पड़ेगा पछताना

रायपुर. बच्‍चे के जन्म के साथ ही माता-पिता की लाइफ काफी चुनौतीपूर्ण हो जाती है। माता-पिता सबसे पहले जिस चुनौती का सामना करते हैं वो है अपने बच्चे का प्यारा सा नाम (Baby name) रखने की। ऐसा करने से पहले वो कभी दोस्तों को फोन लगाते हैं तो कभी घर के पंडित को। सभी पेरेंट्स की ख्वाहिश होती है कि वह अपने बच्चे का ऐसा कोई नाम रखें जो सुनने में अच्छा लगने के साथ बेहद अर्थपूर्ण भी हो।

कहा जाता है कि व्यक्ति की पहचान उसके नाम और काम से होती है। नाम से ही व्‍यक्ति का व्‍यक्तित्‍व झलकता है। ऐसे में गलत नाम का चुनाव आपके बच्चे को लोगों के सामने हंसी का पात्र बना सकता है। आइए जानते हैं ऐसे कुछ टिप्‍स जो आपको आपके बच्चे का नाम चुनने में मदद कर सकते हैं।
बच्‍चे के जन्म के साथ ही माता-पिता की लाइफ काफी चुनौतीपूर्ण हो जाती है। माता-पिता सबसे पहले जिस चुनौती का सामना करते हैं वो है अपने बच्चे का प्यारा सा नाम रखने की। ऐसा करने से पहले वो कभी दोस्तों को फोन लगाते हैं तो कभी घर के पंडित को। सभी पेरेंट्स की ख्वाहिश होती है कि वह अपने बच्चे का ऐसा कोई नाम रखें जो सुनने में अच्छा लगने के साथ बेहद अर्थपूर्ण भी हो।
कहा जाता है कि व्यक्ति की पहचान उसके नाम और काम से होती है। नाम से ही व्‍यक्ति का व्‍यक्तित्‍व झलकता है। ऐसे में गलत नाम का चुनाव आपके बच्चे को लोगों के सामने हंसी का पात्र बना सकता है। आइए जानते हैं ऐसे कुछ टिप्‍स जो आपको आपके बच्चे का नाम चुनने में मदद कर सकते हैं।

छोटा नाम

बच्‍चे का नाम रखते समय हमेशा छोटा नाम रखने की कोशिश करें। छोटे नाम का उच्‍चारण करने में हर व्यक्ति को आसानी होती है।

मीनिंगफुल नाम

बच्‍चे का नाम ऐसा रखें जिसका कोई अच्छा मतलब निकलता हो। बिना अर्थ वाले नाम रखने से बच्चा भविष्य में हंसी का पात्र बन जाता है।

मुश्किल नाम गलती से न रखें

बच्चे का नाम रखते समय हमेशा आसान नाम की तलाश करें। आसान नाम रखने से उसे पुकारने वालों को आसानी होती है। साथ ही लोगों को बच्चे का नाम जल्दी याद भी हो जाता है।

ऐसे मिल सकती है मदद

बच्चे का नाम रखते समय अक्सर माता-पिता बेहद कंफ्यूज रहते हैं। ऐसे में आप बाजार में मिलने वाली कई किताबों का सहारा ले सकते हैं। इन किताबों में बच्चे के नाम के साथ उसका मतलब भी बताया गया होता है।
नाम चुनने के लिए दूसरा विकल्प है ऑनलाइन। जी हां आप बच्चे का नाम रखने के लिए ऑनलाइन का भी सहारा ले सकते हैं। इंटरनेट पर एक साथ आपको लाखों नामों की सूची उनके अर्थ के साथ उपलब्ध है। इस लिस्ट में से अपनी पसंद का कोई भी नाम अपने बच्‍चे के लिए चुन लीजिए।
आप अपने बच्चे का नाम (Baby Name) अपने परिवार के किसी खास सदस्य के नाम पर भी रख सकते हैं। ऐसा करने से आपके दिल में उसकी याद हमेशा ताजा बनी रहेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो