रायपुर

अगर PACL से रिफंड चाहिए रूपए तो जल्द करे आवेदन, अब तक पहुंचे 23 करोड़ 82 लाख के क्लेम

* आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक, निवेशक जिला पंचायत और जनपद पंचायत में बने सेवा केन्द्र से करा रहे ऑनलाईन आवेदन, जिले में अब तक 4,131 आवेदकों ने भरा आवेदन

रायपुरJun 10, 2019 / 07:20 pm

CG Desk

अगर PACL से रिफंड चाहिए रूपए तो जल्द करे आवेदन, अब तक पहुंचे 23 करोड़ 82 लाख के क्लेम

रायपुर । चिटफंड कंपनी पीएसीएल (PACL) से रिफंड के लिए जिले में अभी तक कुल 4 हजार 131 लोगों ने 23 करोड़ 82 लाख रूपए क्लेम प्राप्त करने के लिए आवेदन जमा किए है। सेबी द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल से बढ़ाकर अब 31 जुलाई तक कर दी गई है।

रायपुर जिले के जो आवेदक अभी तक आवेदन नही कर पाए थे वो आगामी 31 जुलाई तक अपने रिफंड के लिए जिला पंचायत रायपुर, रायपुर नगर निगम के सभी जोन कार्यालयों अथवा संबंधित जनपद पंचायत कार्यालयों में इसके लिए बनाए गए सेवा केन्द्र में उपस्थित होकर ऑनलाईन आवेदन करा सकते है।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह ने बताया कि जिले में अभी तक कुल 4 हजार 131 लोगों ने 23 करोड़ 82 लाख रूपए क्लेम प्राप्त करने के लिए आवेदन जमा किए है।

 

Home / Raipur / अगर PACL से रिफंड चाहिए रूपए तो जल्द करे आवेदन, अब तक पहुंचे 23 करोड़ 82 लाख के क्लेम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.