रायपुर

यहां रोजाना डॉग बाइट के 50 मरीज, लेकिन दवा निगम ने भेजे सिर्फ 3000 इंजेक्शन

आंबेडकर अस्पताल के आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष महज 5 महीनों में ही आंकड़ा पिछले वर्ष 2017 के आंकड़ों के बराबर जा पहुंचा है

रायपुरMay 17, 2018 / 11:00 am

Deepak Sahu

रायपुर . एक तरफ राजधानी में डॉग बाइट के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और इनकी व्यवस्था बनाने में जिम्मेदार लगातार लापरवाही बरत रहे हैं। आंबेडकर अस्पताल के आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष महज 5 महीनों में ही आंकड़ा पिछले वर्ष 2017 के आंकड़ों के बराबर जा पहुंचा है। वहीं इसके मरीजों को इंजेक्शन की आपूर्ति के लिए महज 3 हजार इंजेक्शन ही भेजे गए हैं, जिसमें से तीन दिनों के भीतर ही 300 इंजेक्शन खत्म हो चुके हैं।

जिला अस्पताल, पीएचसी और सीएचसी में अब भी दवाओं की सप्लाई नहीं की गई है। राजधानी के पूरे आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए, तो यहां मेडिकल कॉलेज सहित अन्य शासकीय अस्पतालों में डॉग बाइट के लगभग 50 से अधिक मरीज रोजाना आते हैं। एेसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि आंबेडकर को वितरित की गई दवाएं कितनों दिनों तक मरीजों को राहत पहुंचने वाली है। थोक मार्केट में भी इंजेक्शन की कमी बनी हुई है, मरीजों की संख्या बढऩे से व्यापारियों के आंकड़े भी गलत साबित हुए हैं। एेसे हालात में मरीजों को कुछ और दिनों तक इन्हीं 15 हजार इंजेक्शनों के भरोसे ही रहना होगा।

Hindi News / Raipur / यहां रोजाना डॉग बाइट के 50 मरीज, लेकिन दवा निगम ने भेजे सिर्फ 3000 इंजेक्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.