scriptरायपुर में डॉगी की बर्थडे पार्टी, जमकर सेलिब्रेशन | Doggy's birthday party in Raipur | Patrika News

रायपुर में डॉगी की बर्थडे पार्टी, जमकर सेलिब्रेशन

locationरायपुरPublished: Jan 24, 2022 02:05:04 pm

Submitted by:

Tabir Hussain

वीआईपी सिटी की इंजीनियर आकांक्षा बरल का इनिशेटिव, नाच-गाना और गेम्स भी

रायपुर में डॉगी की बर्थडे पार्टी, जमकर सेलिब्रेशन

जिंजर के साथ सेल्फी लेती आकांक्षा बरल।

ताबीर हुसैन @ रायपुर. बर्थडे पार्टी तो आपने कई अटेंड की होगी लेकिन आज हम ऐसी पार्टी के बारे में बता रहे हैं जो अपने आप में अनोखी है। जी हां। चाउ चाउ ब्रीड का पपीज जिंजर का पहला जन्मदिन। इसमें शामिल हुए उनके दोस्त। न सिर्फ केक काटा गया बल्कि गेम्स में खेले गए। इतना ही नहीं सबकी पसन्द की डिश भी बनाई गई। यह नजारा कहीं और का नहीं बल्कि शहर की वीआईपी कॉलोनी का है। और यह आइडिया इंजीनियर आकांक्षा बरल का है। आकांक्षा कहती हैं कि पपीज हमें बहुत प्यार देते हैं। उनसे हमारा न सिर्फ अकेलापन दूर होता है बल्कि सुकून भी मिलता है। इसलिए हमें उनके लिए यादगार पल क्रिएट करने चाहिए। इसी सोच के साथ मैंने जिंजर के लिए बर्थडे पार्टी आर्गेनाइज की।

कौन आया, क्या हुआ

पार्टी में ये डॉगीज हुए शामिल: ओरियो, लवि, हैप्पी और कैप्सो

यह डिश बनाई गई: रेड वेलवेट डॉगी केक विद कैरोट्स, बीटरूट एंड स्ट्रॉबेरी

ये मिला रिटर्न गिफ्ट: बॉल, सॉसेस और डॉग फ़ूड पैकेट

बैंगलुरू से की इंजीनियरिंग

मैंने बैंगलुरू से इंजीनियरिंग की है। अभी एक कम्पनी में जॉब कर रही हूँ। मैंने कोकोनट की खोल से अट्रैक्टिव कप बनाने का स्टार्टअप भी किया है। कोविड के चलते अभी पाउस किया है। मुझे नेचर और एनिमल्स से बहुत प्यार है। आकांक्षा ने कहा कि दुनिया में एक ही चीज इंसान और जानवर को जोड़ती है। वह है प्यार की भाषा। हम जितना जानवरों से प्यार करते हैं उससे कहीं ज्यादा वे हमसे। इसलिए उनकी भावनाओं का ख्याल रखना जरूरी है।
रायपुर में डॉगी की बर्थडे पार्टी, जमकर सेलिब्रेशन
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो