scriptडोनेट योर मोबाइल कैंपेन शुरू, 5 बच्चों को दिए नए स्मार्ट फोन | Donate Your Mobile Campaign Starts, New Phones Given to 5 students | Patrika News

डोनेट योर मोबाइल कैंपेन शुरू, 5 बच्चों को दिए नए स्मार्ट फोन

locationरायपुरPublished: Jul 08, 2020 01:44:13 am

Submitted by:

VIKAS MISHRA

मेयर के साथ चॉकलेट-डे भी किया सेलिब्रेट

डोनेट योर मोबाइल कैंपेन शुरू, 5 बच्चों को दिए नए स्मार्ट फोन

डोनेट योर मोबाइल कैंपेन शुरू, 5 बच्चों को दिए नए स्मार्ट फोन

रायपुर . स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कैंपेन ‘डोनेट योर मोबाइलÓ के जरिए विद्यार्थियों को महापौर एजाज ढेबर ने मंगलवार को पांच नए मोबाइल सेट भेंट किए। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए स्कूल बंद होने से चल रहे ऑनलाइन क्लासेस में पढ़ रहे निर्धन परिवार के स्कूली बच्चों को मोबाइल उपलब्ध कराने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी सौरभ कुमार के निर्देश पर यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। स्कूली बच्चे मंगलवार को अपने पालकों व शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ महापौर ढेबर से मिले और नए मोबाइल पाकर खुश होकर लौटे। इस दौरान पार्षद अनवर हुसैन, जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चंद्राकर, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के जीएम कम्युनिकेशन आशीष मिश्रा, यूआरसी रायपुर शहर शिरीष तिवारी और एपीसी अरुण कुमार शर्मा भी साथ थे।
रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के इस कैंपेन से पूरा शहर जुड़ रहा है। महापौर ढेबर ने संवेदनशील पहल करते हुए स्कूली बच्चों को नगर निगम मुख्यालय आमंत्रित कर नए स्मार्टफ ोन भेंट किए। इसमें छात्र प्रथम कुमार यादव, भारती यादव, भूमिका नेताम, विजय देव भारती, वैष्णवी साहू को स्मार्ट फोन मिला। बच्चों ने महापौर ढेबर के साथ चॉकलेट-डे भी सेलिब्रेट किया। इस मौके पर एफ एम तड़का आरजे नरेंद्र सिंह और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने बच्चों के लिए खास इंतजाम किया था। महापौर ढेबर ने शहरवासियों से भी अपील की है कि डोनेट योर मोबाइल कैंपने से जुड़कर इन बच्चों को मोबाइल गिफ्ट कर शिक्षा दान में अपनी सहभागिता दें। महापौर ढेबर ने गिफ्ट में नोटबुक, चॉकलेट देकर सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कॉलेज की पढ़ाई कर रहे सौरभ शर्मा ने निर्धन बच्चों के लिए महापौर ढेबर को अपने पास रखे दो अनयूज्ड स्मार्टफ ोन भेंट किए। इस मौके पर इन बच्चों के पालक और शिक्षक भी उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो