डोंगरगढ देवी दर्शन मेला : 8 एक्सप्रेस ट्रेनें रुकेंगी और पैसेंजर का रायपुर तक विस्तार
रायपुरPublished: Mar 17, 2023 10:59:15 pm
- नवरात्रि पर्व के दौरान दर्शनार्थियों को होगी सुविधा


डोंगरगढ देवी दर्शन मेला : 8 एक्सप्रेस ट्रेनें रुकेंगी और पैसेंजर का रायपुर तक विस्तार
रायपुर. शक्ति उपासना का पर्व चैत्र नवरात्रि पर्व 22 मार्च को शुरू होने जा रहा है। इस अवसर पर प्रसिद्ध शक्तिपीठों में अनेक जगहों से श्रद्धालु माता के दरबार में आते हैं। इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन ने डोंगरगढ़ देवी दर्शन मेला के लिए 8 एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टापेज और और पैसेंजर ट्रेनों का विस्तार रायपुर स्टेशन तक करके दर्शनार्थियों को सुविधा मुहैया कराने जा रहा है। रेलवे ऐसी सुविधा नवरात्रि पर्व पर हर साल देता है। क्योंकि अनेक प्रांतों से श्रद्धालु मां बम्लेश्वरी माता के दर्शन को आते हैं। इसलिए डोंगरगढ़ से पैसेंजर का रायपुर तक अस्थायी विस्तार के साथ लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों का डोंगरगढ़ स्टेशन में 22 से 30 मार्च तक अस्थायी ठहराव दिया जा रहा है।