scriptडॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में 168 स्‍टॉफ नर्स और तकनी‍शियन की सीधी भर्ती, केवल 5वीं पास अभ्यथियों के लिए 36 पदों पर होगी भर्ती | Dr. B.R. Ambedkar Hospital Recruitment: Direct recruitment to 168 post | Patrika News

डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में 168 स्‍टॉफ नर्स और तकनी‍शियन की सीधी भर्ती, केवल 5वीं पास अभ्यथियों के लिए 36 पदों पर होगी भर्ती

locationरायपुरPublished: Nov 20, 2019 01:42:29 am

Submitted by:

bhemendra yadav

5वीं/8वीं/10वीं/12वीं पास एवं डिप्‍लोमा/बीफार्मा या डी फार्मा/ बीएससी नर्सिंग/जीएनएम अथवा समकक्ष योग्‍यता वालों के लिए सुनहरा अवसर

डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में 168 स्‍टॉफ नर्स और तकनी‍शियन की सीधी भर्ती, केवल 5वीं पास अभ्यथियों के लिए 36 पदों पर होगी भर्ती

Dr. B.R. Ambedkar Hospital Recruitment

Dr. B.R. ambedkar hospital Recruitment: रायपुर. सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार महिला-पुरुष अभ्यर्थियों के लिए स्टाफ नर्स तकनीशियन एवं अन्य पदों पर भर्ती हेतु Bhimrao Ambedkar District Hospital ने विज्ञापन जारी किया है। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ Bhimrao Ambedkar Hospital Raipur Application Form प्रस्तुत कर सकते हैं। अंबेडकर अस्‍पताल रायपुर ने स्‍टॉफ नर्स, तकनीशियन एवं अन्‍य कैटेगेरी के 168 पदों की भर्ती के लिए इच्‍छुक उम्‍मीदवार वॉक इन इंटरव्‍यूह के तहत निर्धारित प्रारूप में साक्षात्‍कार तिथि में विभाग को आवेदन कर सकते हैं। खास बात यह है कि विभाग ने केवल 5वी पास अभ्यथियों के लिए 36 पदों पर आवेदन मगाए है।

पढ़े: SSC CGL 2019 : SSC ने फिर निकाली बंपर भर्ती : छत्तीसगढ़ में इन 3 जगहों पर होंगे परीक्षा केंद्र, SSC ने आवेदकों को दिया बेहद जरूरी मैसेज
भर्ती का विवरण
विभाग/संस्‍था/संगठन : कार्यालय डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्‍पताल रायपुर
रिक्‍त पदों की संख्‍या : कुल 168 पद
स्‍टॉफ नर्स – 100 पद।
ईसीजी तकनीशियन – 02 पद।
ओटी तकनीशियन – 01 पद।
तकनी‍की सहायक – 04 पद।
ओटी सुपरवाईजर – 01 पद।
रेडियोग्राफर – 17 पद।
लैब तकनीशियन – 01 पद।
फार्मासिस्‍ट – 03 पद।
एक्‍स-रे असिस्‍टेंट – 01 पद।
ड्रेसर थियेटर – 01 पद।
वाहन चालक – 01 पद।
वार्डब्‍वॉय – 26 पद।
स्‍वीपर – 10 पद।
पदों की श्रेणी : संविदा भर्ती

महत्‍वपूर्ण लिंक (Important Links)

विभागीय विज्ञापन । आवेदन फार्म

महत्‍वपूर्ण लिंक (Important Links)

विभागीय विज्ञापन । आवेदन फार्म

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो