रायपुर

डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना में फिर हो सकता है बदलाव, सरकारी डॉक्टरों ने मांगी पैकेज की 100% राशि

इस विवाद को खत्म करने के लिए एजेंसी की हो चुकी है दो बैठकें, अगली बैठक इसी हफ्ते

रायपुरFeb 24, 2020 / 06:49 pm

Nikesh Kumar Dewangan

डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना में फिर हो सकता है बदलाव, सरकारी डॉक्टरों ने मांगी पैकेज की 100% राशि

रायपुर. डॉक्टर, नर्स व स्टाफ को उनके मूल वेतन के अतिरिक्त डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना से 35 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि से खुश नहीं है। डॉक्टरों पूरी 100 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि देने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि सरकार पैकेज की पूरी राशि दे या हिस्सेदारी 35 प्रतिशत ही रहे मगर शेष राशि से उपकरणों की खरीदी हो। इधर एजेंसी इस विवाद को खत्म करने के लिए दो बैठकें कर चुकी है, अगली बैठक इसी हफ्ते होनी है।
सूत्रों के मुताबिक सरकार अभी इस पर रजामंद हुई है, मगर विचार जरूर किया जा रहा है। सरकार दूसरे मद से भी राशि दे सकती है। ‘पत्रिकाÓ की पड़ताल में सामने आया कि प्रोत्साहन राशि को लेकर सरकारी डॉक्टरों और योजना की राज्य नोडल एजेंसी के बीच अंदरूनी विवाद चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि बतौर उदाहरण किसी इलाज का पैकेज १०० रुपए है। उसमें नए प्रावधान के तहत 50 प्रतिशत राशि मुख्यमंत्री अस्पताल उन्नयन, 35 प्रतिशत राशि डॉक्टर व स्टॉफ को बतौर प्रोत्साहन राशि और शेष 15 प्रतिशत राशि जीवन दीप समिति के खाते में जाएगी। अब सवाल यह है कि मरीज को लगने वाला उपकरण किन पैसों से खरीदा जाएगा। हालांकि पूर्व में इलाज की 100 प्रतिशत राशि अस्पताल को ही देनी की बात कही गई थी।
डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. श्रीकांत राजिमवाले ने बताया कि पूर्व के प्रावधानों में बदलाव किए गए हैं। डॉक्टरों ने अपनी मांगें रखी हैं, उन पर भी विचार किया जा रहा है। अगर उन्हें और राशि की जरुरत है तो दूसरे मद से भी दे सकते हैं। इस पर जल्द निर्णय होगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.