scriptसेरोगेसी मामला : डॉक्टर ने एसपी से कहा- मेरे रजिस्ट्रेशन का गलत उपयोग कर किया गया बच्चा खरीद | Dr Punendru saxena complain ASP Against misusing registration number | Patrika News

सेरोगेसी मामला : डॉक्टर ने एसपी से कहा- मेरे रजिस्ट्रेशन का गलत उपयोग कर किया गया बच्चा खरीद

locationरायपुरPublished: Sep 22, 2018 09:29:34 am

Submitted by:

Deepak Sahu

सेरोगेसी और बच्चा खरीद-फरोख्त मामले में महिला डॉक्टर शानू मसीह का नाम सामने आया है

dr punendru saxena

सेरोगेसी मामला : डॉक्टर ने एसपी से कहा- मेरे रजिस्ट्रेशन का गलत उपयोग कर किया गया बच्चा खरीद

रायपुर . सेरोगेसी मामले में दूसरे डॉक्टर का रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से प्रेक्टिस करने वाली महिला के खिलाफ एक और शिकायत एसएसपी के पास पहुंच गई है। यह शिकातय डॉ. पुर्णेन्दु सक्सेना ने पुलिस अधीक्षक से आवेदन देकर की है। उन्होंने आवेदन में लिखा है कि उनके रजिस्ट्रेशन नंबर का गलत उपयोग किया गया है।

READ MORE : तेज हवा के साथ हुई बारिश, कहीं नुकसान तो किसी को फायदा, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गुल, शहर में भी गिरे पेड़

डॉक्टर ने बताया कि महिला द्वारा उन्हें बदनाम करने की साजिश है। जबकि उनका इस मामले से कोई लेन-देन नहीं है। उन्होंने दोषी व्यक्तियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने मेडिकल काउंसिल को भी पत्र लिख कर शिकायत की है कि डॉ. शानू मसीह ने फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर का इस प्रकार उपयोग किया है। यह अपराधिक कृत्य है और उन पर दंडात्मक कार्रवाई होनी चाहिए।

READ MORE : Breaking : बच्चे का बदमाशों ने किया अपहरण, फिर फोन कर मांगी सात लाख की फिरौती, थोड़े समय बाद ही लावारिस हालत में यहां मिला मासूम

CGNews

बच्चे फरीख्त और खरीद के मामले में क्लिनीक के बोर्ड पर शहर के अस्थि रोग विशेषज्ञ का रजिस्ट्रेशन नम्बर लिखे होने का मामला और गहरा गया है। डॉ पुर्णेन्दु सक्सेना ने लिखित में एसपी से शिकायत की है। उनके क्लिनिक के रजिस्ट्रेशन नंबर को एमसीआई रजिस्ट्रेशन नंबर बताकर उनके नाम को घसीटने का दुष्प्रयास किया गया है। उन्होने कहा कि वे आरोपियों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत करेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो