scriptटीके का दूसरा डोज लगने के डेढ़ माह बाद डॉ. सुभाष पांडेय की कोरोना से मौत | Dr. Subhash Pandey died one and a half months after the second dose | Patrika News

टीके का दूसरा डोज लगने के डेढ़ माह बाद डॉ. सुभाष पांडेय की कोरोना से मौत

locationरायपुरPublished: Apr 15, 2021 01:06:26 am

Submitted by:

ramendra singh

एम्स में भर्ती करवाने के 37 घंटे के अंदर गई जान

टीके का दूसरा डोज लगने के डेढ़ माह बाद डॉ. सुभाष पांडेय की कोरोना से मौत

टीके का दूसरा डोज लगने के डेढ़ माह बाद डॉ. सुभाष पांडेय की कोरोना से मौत

रायपुर. प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता और संयुक्त निदेशक डॉ. सुभाष पांडेय कोरोना से लड़ते हुए जिंदगी की जंग हार गए। 12 अप्रैल की रात उन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की एमडी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने एम्स रायपुर में भर्ती करवाया था। जांच में वे कोरोना संक्रमित पाए गए थे। करीब 37 घंटे चले इलाज के बाद 14 अप्रैल की सुबह 9.05 बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद से परिवार, पूरा स्वास्थ्य महकमा, छत्तीसगढ़ की डॉक्टर बिरादरी और उन्हें जानने वाले स्तब्ध हैं। ‘पत्रिकाÓ को मिली जानकारी के मुताबिक डॉ. पांडेय को जनवरी में पहला और 28 दिन बाद फरवरी में कोरोना टीके का दूसरा डोज लग चुका था। बूस्टर डोज लगने के तकरीबन डेढ़ माह बाद डॉ. पांडेय इतने घातक रूप से वायरस की चपेट में आना बड़े सवाल खड़े करने वाला है।

डॉ. पांडेय की पत्नी, बेटा और बेटी भी डॉक्टर हैं। बेटी डॉ. यशस्वनी बुधवार शाम चेन्नई से रायपुर पहुंच चुकी हैं। बेटा डॉ. यथार्थ पांडेय डीकेएस में पदस्थ हैं। पत्नी डॉ. चंद्रमणी पांडेय ने 2 महीने पहले वीआरएस लिया था। डॉ. पांडेय अगस्त में रिटायर हो होने वाले थे। उनका अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत गुरुवार को होगा। विभाग ने अपने रोजाना जारी होने वाले मीडिया बुलेटिन में डॉ. पांडेय को श्रद्धांजलि दी, बताया कि उनकी मौत कोरोना से हुई। वे हाइपरटेंशन और शुगर पीडि़त थे। डॉ. पांडेय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. जेएन पांडेय के बेटे थे।
मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ने जताया शोक
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने डॉ. सुभाष पांडेय के निधन पर गहरा दु:ख प्रकट किया है। उन्होंने डॉ. पांडेय के शोकसंतप्त परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। सिंहदेव ने कहा, डॉ. पाण्डेय कोरोना महामारी की रोकथाम में लगी हमारी मेडिकल टीम के प्रमुख सदस्य थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो