रायपुर

ड्राइवरों ने की राजिम बस स्टैंड में गुंडागर्दी, आरोपी गिरफ्तार

राजिम. मंगलवार की रात राजिम बस स्टैण्ड में पंजाब के पांच हार्वेस्टर ड्राईवरों द्वारा न केवल खुलकर गुंडागर्दी की गई बल्कि बल्लू नामक नवयुवक के ऊपर रॉड से जानलेवा हमला भी कर दिया।

रायपुरDec 11, 2019 / 11:39 pm

dharmendra ghidode

ड्राइवरों ने की राजिम बस स्टैंड में गुंडागर्दी, आरोपी गिरफ्तार

राजिम. मंगलवार की रात राजिम बस स्टैण्ड में पंजाब के पांच हार्वेस्टर ड्राईवरों द्वारा न केवल खुलकर गुंडागर्दी की गई बल्कि बल्लू नामक नवयुवक के ऊपर रॉड से जानलेवा हमला भी कर दिया। युवक की रिपोर्ट पर राजिम पुलिस ने भादवि की धारा 307, 294, 323, 34 (क) के तहत आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
जानकारी के मुताबिक राजिम बस स्टैण्ड के 20 कदम पहले रायपुर मार्ग पर सोनकर होटल है। इस होटल के ठीक सामने मेन रोड में हार्वेस्टर चालक पंजाब के गुरवेज सिंह (25) ने हार्वेस्टर को सड़क के बीचों-बीच खड़ा किया। इनके साथ गुरूप्रीत सिंह (32), सुखचौन सिंह (28), सतपाल सिंह (35) और एक अन्य ड्राइवर कुल पांच लोग खड़े होकर खुलेआम शराब पीने लगे। होटल के संचालक राजू सोनकर ने इन्हें होटल के सामने खुलेआम शराब पीने से मना किया। इतने में गुरवेज सिंह ने होटल वाले को दबोच कर मारपीट करने लगा।
मारपीट होते देख इनका भतीजा बल्लू और इनके दो-तीन साथी दौड़े चले आए। गुरवेज सिंह और उनके साथियों ने राजू सोनकर को छोड़कर बल्लू के ऊपर रॉड से हमला करते हुए उसके सिर फोड़ दिया। युवक द्वारा शोर मचाए जाने पर भीड़ इक_ी हो गई। चौक में तैनात होमगार्ड के दो जवान भी मौके पर पहुंच गए। भीड़ होते देखकर हार्वेस्टर में बैठकर तीन ड्राईवर बहुत तेजी के साथ पितईबंद रोड की ओर भागने लगे उनके सामने-सामने दो ड्राईवर अलग-अलग बाइक में सवार हो भाग खड़े हुए, जिन्हें पितईबंद के पास सड़क पर पिकअप वाहन खड़ी कर रोका गया।
आरोपियों के रुकते ही ग्रामीणों ने उनकी धुनाई शुरू कर दी। तब तक पीछे से टीआई विकास बघेल और पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों द्वारा इन चारों आरोपियों को भीड़ के हवाले किए जाने की मांग की जाने लगे, परंतु राजिम टीआई विकास बघेल के सूझबूझ से भीड़ को समझा, बुझाकर मामला शांत किया गया। आरोपियों को पुलिस वेन में बिठाकर थाना रवाना किया गया। मौका पाकर इन पांच ड्राइवरों में एक ड्राइवर वहां से भागने में सफल हो गया। इस घटना को लेकर राजिम के सरकारी अस्पताल और थाने में आक्रोशित लोग मौजूद थे। हार्वेस्टर रांवड़ के निर्मल साहू का बताई जाती है।
उल्लेखनीय है कि राजिम क्षेत्र के कई गांवों के बड़े किसान धान कटाई के लिए हार्वेस्टर लेकर रखे हुए हैं। जिन्हें चलाने के लिए पंजाब के ही ड्राइवर हर साल यहां आते हैं। इन ड्राइवरों के दादागिरी और गुंडागर्दी से एक तरफ जहां ग्रामीणों में आक्रोश है, वहीं वे भयभीत भी हैं। इधर बताया जा रहा है कि हार्वेस्टर मालिक द्वारा बल्लू सोनकर के पास पहुंचकर समझौता की बात की जा रही है। बहरहाल हार्वेस्टर की जब्ती बनाकर थाने में खड़ा किया गया है।

Home / Raipur / ड्राइवरों ने की राजिम बस स्टैंड में गुंडागर्दी, आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.