scriptDrone production unit will be established soon in state | राज्य में ड्रोन उत्पादन इकाई की जल्द होगी स्थापना, इथेनॉल उत्पादन यूनिट की स्थापना के लिए 140 करोड़ का होगा निवेश | Patrika News

राज्य में ड्रोन उत्पादन इकाई की जल्द होगी स्थापना, इथेनॉल उत्पादन यूनिट की स्थापना के लिए 140 करोड़ का होगा निवेश

locationरायपुरPublished: Nov 22, 2022 06:10:33 pm

Submitted by:

Sakshi Dewangan

- प्रगति मैदान में आयोजित छत्तीसगढ़ बिज़नेस समिट में दो एमओयू पर हुए हस्ताक्षर
- देश के विभिन्न हिस्सों से आये उद्यमी, निर्यातक और व्यवसायियों ने लिया भाग

photo_2022-11-22_17-48-23.jpg

नई दिल्ली के प्रगति मैदान में छत्तीसगढ़ बिज़नेस समिट का आयोजन किया गया, जहां देश के विभिन्न हिस्सों से आए उद्यमी, निर्यातक और व्यवसायियों ने भाग लिया। इस मौके पर छत्तीसगढ़ शासन ने इथेनॉल व ड्रोन उत्पादन इकाई स्थापना के लिए दो एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इथेनॉल उत्पादन इकाई स्थापित करने के लिए एनकेजे बायोफ्यूल, दुर्ग के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। यह कंपनी 140 करोड़ का निवेश करेगी। कंपनी की ओर से राजेश गौतम ने हस्ताक्षर किए। वहीं, दूसरा एमओयू ड्रोन व यूएवी मैनुफेक्चरिंग यूनिट के लिए डेबेस्ट रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड के साथ किया गया। कंपनी की ओर से मनीष वाजपेई ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया। यह कंपनी 5 करोड़ का निवेश करेगी व 4500 यूनिट स्थापित करेगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.