बिरगांव समेत 46 निकायों का ड्रोन से होगा सर्वे, शासन ने तैयार किया ये प्लान
रायपुरPublished: Nov 13, 2022 02:40:05 pm
नगर निगम के बाद अब बिरगांव और धमतरी नगर निगम (Birgaon municipal Corporation election) सहित प्रदेश के 46 निकायों के लोगों की संपत्ति को ड्रोन सर्वे होगा।
रायपुर। नगर निगम के बाद अब बिरगांव और धमतरी नगर निगम (Birgaon municipal Corporation election) सहित प्रदेश के 46 निकायों के लोगों की संपत्ति को ड्रोन सर्वे होगा। सर्वे का ठेका दिल्ली की सीई इंफो सिस्टम लिमिटेड को शासन ने ठेका दिया है। ये एजेंसी उक्त निकायों में संपत्ति सर्वे, संपत्ति का ड्रोन सर्वे, जीआईएस मैप तैयार करने एवं डिजिटल नंबर एवं लगाने का काम करेगी।