scriptDrone survey of 46 bodies including Birgaon, the govt prepared this pl | बिरगांव समेत 46 निकायों का ड्रोन से होगा सर्वे, शासन ने तैयार किया ये प्लान | Patrika News

बिरगांव समेत 46 निकायों का ड्रोन से होगा सर्वे, शासन ने तैयार किया ये प्लान

locationरायपुरPublished: Nov 13, 2022 02:40:05 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

नगर निगम के बाद अब बिरगांव और धमतरी नगर निगम (Birgaon municipal Corporation election) सहित प्रदेश के 46 निकायों के लोगों की संपत्ति को ड्रोन सर्वे होगा।

birgaon_nagar_nigam.jpg
रायपुर। नगर निगम के बाद अब बिरगांव और धमतरी नगर निगम (Birgaon municipal Corporation election) सहित प्रदेश के 46 निकायों के लोगों की संपत्ति को ड्रोन सर्वे होगा। सर्वे का ठेका दिल्ली की सीई इंफो सिस्टम लिमिटेड को शासन ने ठेका दिया है। ये एजेंसी उक्त निकायों में संपत्ति सर्वे, संपत्ति का ड्रोन सर्वे, जीआईएस मैप तैयार करने एवं डिजिटल नंबर एवं लगाने का काम करेगी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.