रायपुरPublished: Oct 09, 2022 10:12:54 pm
CG Desk
- दोनों पक्षों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला, दोनों पक्ष के युवक-युवती का है पुराना अपराधिक रिकार्ड .
- रात 1 बजे पंडरी के दलदल सिवनी की घटना, दो युवतियां, दो युवक घायल .
आधी रात को बर्थडे पार्टी में शामिल होने आए युवक-युवतियों का स्थानीय बदमाशों से झगड़ा हो गया। बदमाशों ने युवतियों और उसके साथियों को दौड़ा-दौड़ाकर चाकू मारा और उनके कार में तोड़फोड़ की। घायल युवतियों की शिकायत पर पुलिस ने आधा दर्जन बदमाशों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। दूसरी ओर युवतियों के साथियों ने भी दूसरे पक्ष को चाकू मारा है। बताया जाता है कि दोनों पक्ष के लोग नशे में धुत थे। और पुरानी रंजिश को लेकर आपस में भिड़ गए थे। एक घायल युवती का भी अपराधिक रिकार्ड है। मामला पंडरी के दलदल सिवनी इलाके का है।