scriptDue to not being able to make ration card of the poor family, children | राशन कार्ड न बन पाने से बच्चों के भूखे पेट सोने की नौबत, गरीब परिवार का दर्द सुनकर हो जाएंगे भावुक , देखें VIDEO | Patrika News

राशन कार्ड न बन पाने से बच्चों के भूखे पेट सोने की नौबत, गरीब परिवार का दर्द सुनकर हो जाएंगे भावुक , देखें VIDEO

locationरायपुरPublished: Jan 17, 2023 07:28:21 pm

Submitted by:

Shiv Singh

राज्य सरकार की ओर से गरीबों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनमें राशन वितरण से लेकर बच्चों की पढ़ाई और उनकी स्कालरशिप सहित कई लाभ शामिल हैं लेकिन कभी जानकारी के अभाव में तो कभी अधिकारियों की उदासीनता से इन योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है।

गरीब परिवार का राशन कार्ड न बन पाने से बच्चों के भूखे पेट सोने की नौबत, बताई परेशानी, देखें VIDEO
गरीब परिवार
रायपुर. राज्य सरकार लगातार गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। इसका लाभ भी लोगों को मिल रहा है लेकिन कई जगह अभी लोगों को लाभ पाने के लिए परेशान होना पड़ रहा है। कोरबा जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत चचिया में रति राम अगरिया पत्नी और दो बच्चे सहित निवास करता है, परिवार का दैनिक मजदूरी कर भरण पोषण कर रहा है, परिवार इतना गरीब है कि उन्हें दो वक्त की रोटी नसीब नही हो पाता, ऐसे में भूखे रात गुजरने को मजबूर है। गरीब रतिराम को सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना का लाभ नहीं मिल रहा था।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.