बारिश से नदी-नाले उफान पर, वनांचल गांवों का संपर्क टूटा
मैनपुर अंचल में झमाझम बारिश से राजापड़ाव क्षेत्र में जान जोखिम में डालकर नदी-नाले पार करते रहे लोग
रायपुर
Published: June 25, 2022 05:41:19 pm
मैनपुर. छत्तीसगढ़ गरियाबंद मैनपुर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से मैनपुर अंचल जलमग्न हो गया है। खेत, नदी, नाले उफान पर है। वहीं, वनांचल क्षेत्र के दर्जनों ग्रामों में आवागमन ठप हो गया है। सुबह 10 बजे के आसपास हल्की बारिश जो शुरू हुई वह रुक-रुक कर दिनभर गिरती रही।
दोपहर 3 बजे के बाद जोरदार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मौसम में ठंठकता आने से लोग दिनभर ठिठुरते रहे। लगातार बारिश की वजह से अंचल के नदी-नाले उफान पर हैं। पूरे क्षेत्र में पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। नाले टूट जाने से आवागमन के रास्ते बंद हो गए हैं। मैनपुर से लगभग 40 ग्रामों का सम्पर्क टुट गया। मैनपुर के दूरस्थ वनांचल राजापड़ाव क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित वाला इलाका रहा। जहां शोभा, गोना, गौरगांव, भूतबेड़ा मार्ग पर आने-वाले नदी-नालों में तेज बहाव चल रही है। लोग नदी में आए बाढ़ के चलते आवागमन तक नहीं कर पा रहे हैं।
पानी कम होने का घंटों इंतजार
मैनपुर से 16 किमी दूर वनांचल राजापड़ाव क्षेत्र के अडग़ड़ी नदी में शुक्रवार को आए बाढ़ के कारण क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के साथ ही नदी में बाढ़ आ गई, जिसके चलते पूरा राजापड़ाव क्षेत्र मुख्यालय से कट गया और लोगों को मूलभूत समस्याओं से दो-चार होना पड़ा।
अडग़ड़ी नदी में आए बाढ़ के कारण ग्राम अडग़ड़ी, जरहीडीह, कोसुममुडा, पेंड्रा, शोभा, करेली, कन्हारपारा, खुशियारबरछा, गोंना, ढोलसराई, शुक्लाभाठा, रक्सापथरा, केरापारा, कोकड़ी, बरगांव, मोगराडीह, भूतबेड़ा, कोचेंगा, भद्रीपारा, गाजीमुडा, गरीबा, मौहानाला, भाठापानी, खरताबेड़ा, कोकड़ी, गौरगांव, झोलाराव, गेदराबेड़ा, लाटापारा, धवाईभर्री के लोग प्रभावित हुए। पुलिया के ऊपर पानी के तेज बहाव होने के कारण आवाजाही करने वाले ग्रामीणों को पानी कम होने का घंटों इंतजार करना पड़ा। दोपहिया वाहनों को ऊपर उठा कर जान जोखिम में डालकर नदी के बहाव के साथ पार कराते हुए ग्रामीणों को देखा गया।

बारिश से नदी-नाले उफान पर, वनांचल गांवों का संपर्क टूटा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
