रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के इस फरमान से छात्रों में हड़कंप, सेमेस्टर परीक्षा में शामिल होने के लिए रख दी बड़ी शर्त
रायपुरPublished: Dec 02, 2022 12:28:14 pm
Pt. Ravishankar Shukla University raipur news : जो छात्र मनमर्जी से क्लास से गायब हुए और पढऩे से ज्यादा अन्य कामों को प्राथमिकता दी, उन छात्रों को परीक्षा से वंचित रहना होगा।


File Photo
रायपुर. पंडित रविशंकर शुक्ल विश्ववद्यालय प्रशासन (Pt. Ravishankar Shukla University raipur) के एक फरमान से छात्रों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन सेमेस्टर परीक्षा से क्लास में उपिस्थत ना होने वाले छात्रों पर सख्ती करने की तैयारी में है। परीक्षाएं इसी माह प्रारंभ होने वाली हैं। विवि प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिन छात्रों की उपिस्थति 75 प्रतिशत से कम होगी, उन छात्रों को परीक्षा में शामिल होने नहीं दिया जाएगा। इस फरमान पर अमल करने के लिए विवि प्रशासन ने विभागाध्यक्षों से कक्षाओं में नियमित उपस्थिति न देने वाले छात्रों की जानकारी मांगी है।
कार्यवाही भी होगी
विवि प्रशासन ने बताया कि संबंधित विभागाध्यक्षों की ओर से विद्यार्थियों की उपस्थिति से जुड़ी यह जानकारी कार्यालय पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। विवि प्रशासन यह जानना चाहता है कि आखिर विद्यार्थियों की उपस्थिति कम होने के क्या-क्या कारण हैं?
बीमार व जरूरतमंदों को मिलेगी राहत
विवि प्रशासन के अधिकारियों ने बताया, जो छात्र बीमार हो और जिन्हे वास्तविक रूप से अवकाश की आवश्यकता होगी। उन छात्रों का कारण जानने के बाद उनके संबंध में अंतिम निर्णय लिया जाएगा। ऐसे छात्रों को परिजनों की सहमति के बाद क्लास में प्रवेश मिलेगा।