भारतीय संस्कृति को बचाए रखने बैलगाड़ी से निकाली बारात
प्राचीन भारतीय संस्कृति को जीवित रखने सुन्दरकेरा के पूर्व सरपंच ने अपने बेटे की इच्छानुसार उसकी बारात बैलगाड़ी से सुन्दरकेरा से अभनपुर के समीप थनौद ग्राम लेकर गए। जहां उनकी पारंपरिक रीति -रवाज के अनुसार शादी हुई।
रायपुर
Published: May 13, 2022 04:45:17 pm
नवापारा राजिम। प्राचीन भारतीय संस्कृति को जीवित रखने सुन्दरकेरा के पूर्व सरपंच ने अपने बेटे की इच्छानुसार उसकी बारात बैलगाड़ी से सुन्दरकेरा से अभनपुर के समीप थनौद ग्राम लेकर गए। जहां उनकी पारंपरिक रीति -रवाज के अनुसार शादी हुई।
विदित हो कि समीपस्थ ग्राम सुंदरकेरा में गुलाब साहू ने भारतीय परंपरा को जीवित रखते व विवाह के समय होने वाले वाहनों पर अनावश्यक खर्च को देखते हुए बैलगाड़ी में बारात ले जाने की ठानी। अपने पिता पूर्व सरपंच नत्थूराम साहू के समक्ष अपनी इच्छा जताई। जिस पर उन्होंने पुत्र की इच्छा को देखते हुए बैलगाड़ी से बारात निकाली। यही नहीं, इस बारात की विशेषता यह भी रही कि दूल्हा जहां बैलगाड़ी पर सवार था, वहीं उसके साथ कई बैलगाडिय़ां चल रही थीं। बारात मेेंं एक भी वाहन नजर नहीं आया। सभी बैलगाडिय़ों को दुल्हन की तरह सजाई गई थी।
बारात जैसे-जैसे आगे बढ़ती जा रही थी, गांव-गंाव में लोग बारात देखने सडक़ों पर उमड़ पड़े। बैडबाजा की धुन इस पर चार चांद लगा रही थी। बारात जैसे ही थनौद पहुंची बैलगाड़ी में आ रही बारात को देखने ग्रामवासी उमड़ पड़े। अभनपुर क्षेत्र में अपने आप में यह एक अजूबा ही कहा जा सकता है, जहां आधुनिकता के परिवेश में रंग कर दुनिया बस, हेलीकॉप्टर और वायुयान से बारात ले जाने की तमन्ना रखते हैं। इस बीच सुंदरकेरा के नत्थूराम साहू ने अपने सुपुत्र का विवाह पारंपरिक रूप से करने का निश्चय कर गुलाब साहू की बारात बैलगाड़ी में जाने की चाहत लेकर 2 दिन पहले ही इसकी तैयारी कर लिया था। भारतीय परंपरा और कृषक मित्र बैलगाड़ी का प्रयोग किया जो कि सराहनीय है। आज आधुनिकता के चक्कर में लोग गाय और बैल से दूर होते जा रहे हैं। इस बीच साहू द्वारा यह प्राचीन परंपरा को जीवित करने का एक सुंदर और मनोरम कार्य किया गया। इसको देखकर आसपास के लोगों में एक अलग ही भाव जागृत हुआ। बैल और बैलगाड़ी के प्रति और आने वाले दिनों में यह कार्य लोगों को प्रेरित करते रहेगी ।

भारतीय संस्कृति को बचाए रखने बैलगाड़ी से निकाली बारात
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
