महंगाई की मार : लग्जरी वाहनों के दौर में बैलगाड़ी से निकाली बारात
कमरतोड़ महंगाई में सारे सपने धरे के धरे रह गए : संदीप
रायपुर
Updated: April 19, 2022 04:48:43 pm
पलारी। इन दिनों आवश्यक वस्तुओं में बेतहाशा मूल्य वृद्धि हुई है, जिससे लोगो के होश उड़ गए हैं। तेजी से सभी प्रकार की वस्तुएं गरीब व मध्यम वर्ग के पहुंच से बाहर होती जा रही हंै। महंगाई के कारण लोगों को आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़़ रहा है। घरों में शादी, छट्टी या अन्य आयोजनों में करीबी तथा सीमित लोगों को ही आमंत्रित कर किसी तरह काम निबटा रहे हैं।
पिछले दिनों पलारी विकासखंड के ग्राम कोनारी निवासी चोखेलाल साहू के पुत्र संदीप साहू की शादी हुई । वे अपनी बारात बैलगाड़ी से निकाली। दूल्हा संदीप साहू ने बताया कि जिसकी शादी हो रही होती है, वे बहुत सारे सपने बुने होते हैं। जैसे महंगी गाड़ी में बैठकर दूल्हा बनकर दुल्हन के घर में हीरो जैसे एंट्री हो, डीजे-बैंडबाजे का शोर हो, उसमें रिश्तेदार, दोस्त नाच रहे हों, लेकिन कमरतोड़ महंगाई से सारे सपने धरे के धरे रह गए। आज की तारीख में वाहन, बैंडबाजा, तेल, रसोईगैस या अन्य सामान सभी के दाम दोगुने से ज्यादा है। किसान परिवार के होने के नाते खर्चा वहन करना मुश्किल है, इसलिए बैलगाड़ी की साज-सज्जा कर बारात निकाली। ऐसा लगता है कि पुराने समय लौटने वाला है। फिलहाल गांव वाले दूल्हा की खुश सराहना कर रहे हैं।
----------
घर में अकेली महिला की गैंती मारकर हत्या
भैंसा. खरोरा थाना अंतर्गत ग्राम लांजा (भटिया) में अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से हमला कर महिला की हत्या कर दी। घटना के समय महिला उघर पर अकेली थी। घटना सोमवार शाम की है। महिला की हत्या होने से गांव में दहशत है। अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी केअनुसार खरोरा थाना के ग्राम लांजा में सूने मकान में अज्ञात व्यक्ति ने गांव की महिला शिवकुमारी चतुर्वेदी (35) पति गुलाब चतुर्वेदी की गैंती से मारकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही रात में ही पुलिस घटनास्थल पहुंचकर जांच मे जुट गई। रायपुर से फॉरेंसिक टीम की सहायता ली जा रही हैं। हत्या में इस्तेमाल गैती को बरामद कर लिया गया है। पुलिस हत्याकांड के हर पहलुओं को जांच कर आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। वहीं, बीते शाम हुए इस हत्याकांड से गांव में दहशत मे है। वहीं, पुलिस आरोपी तक जल्द पहुंचने की बात कर रही है। हत्या के मामले को सुलझाने पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम काम कर रही है।

महंगाई की मार : लग्जरी वाहनों के दौर में बैलगाड़ी से निकाली बारात
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
