scriptरायपुर से कोरबा और केवटी ट्रेन बंद, आज से चलेगी दुर्ग- भोपाल सुपरफास्ट स्पेशल | Durg - Bhopal Superfast Special start from today This train stopped | Patrika News

रायपुर से कोरबा और केवटी ट्रेन बंद, आज से चलेगी दुर्ग- भोपाल सुपरफास्ट स्पेशल

locationरायपुरPublished: Oct 01, 2020 08:04:40 am

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

छह महीने बाद गुरुवार से दुर्ग-भोपाल स्पेशल सुपरफास्ट (Durg Bhopal superfast express start) की सुविधा यात्रियों को मिलेगी और रायपुर जंक्शन से होकर चल रहीं चार एक्सप्रेस ट्रेन पुरी जंक्शन तक चलेंगी।

train_1.jpg

gondwana express

रायपुर. कोरोना काल में रेलवे ने 12 सितंबर से रायपुर से कोरबा और रायपुर से केवटी भानुप्रतापपुर लोकल ट्रेन को चलाने से हाथ खड़ा कर दिया है। इन दोनों ट्रेनों के पहिए (train stop)बुधवार से थम गए है। अफसरों का कहना है कि ये दोनों ट्रेनें घाटे का सौदा साबित हो रही थी क्योंकि कोरोना के कारण केवल 150 से 200 यात्री हर फेरे में सफर कर रहे थे। इन्हीं ट्रेनों के साथ शुरू हुई दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस का परिचालन अब 31 अक्टूबर तक जारी रहेगा।

वहीं छह महीने बाद गुरुवार से दुर्ग-भोपाल स्पेशल सुपरफास्ट (Durg Bhopal superfast special) की सुविधा यात्रियों को मिलेगी और रायपुर जंक्शन से होकर चल रहीं चार एक्सप्रेस ट्रेन पुरी जंक्शन तक चलेंगी। सभी ट्रेनें पुराने समय सारिणी के अनुसार चलेंगी। दुर्ग-अंबिकापुर-दुर्ग स्पेशल ट्रेन पूर्व निर्धारित समय अनुसार दुर्ग से रात 8.45 बजे चलेगी और रायपुर स्टेशन से रात 9.30 बजे रवाना होकर उसलापुर के रास्ते अम्बिकापुर पहुंचेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो