scriptदुर्गा पंचमी आज: मां स्कंदमाता करें की आराधना, जानिए पूजा विधि | Durga Panchami today Worship Maa Skandamata puja vidhi | Patrika News

दुर्गा पंचमी आज: मां स्कंदमाता करें की आराधना, जानिए पूजा विधि

locationरायपुरPublished: Oct 21, 2020 08:53:48 am

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

शक्ति की भक्ति का बुधवार का पांचवां (Durga Panchami) दिन है। मां स्कंदमाता करें की आराधना, जानिए पूजा विधि

दुर्गा पंचमी आज: मां स्कंदमाता करें की आराधना, जानिए पूजा विधि

दुर्गा पंचमी आज: मां स्कंदमाता करें की आराधना, जानिए पूजा विधि

रायपुर. शक्ति की भक्ति का बुधवार का पांचवां (Durga Panchami) दिन है। यानी कि पंचमी तिथि तक गहरी आस्था का केंद्र महामाया का पूजा-आरती, नारियल, चुनरी चढ़ाने के लिए 15 से 20 हजार भक्त रोज माता के दरबार में पहुंचे थे। लेकिन इस बार कोरोनाकाल के कारण यह आंकड़ा आधे से भी कम 4 से 5 हजार श्रद्धालु ही दर्शन करने आ रहे हैं। देवी मंदिरों के पट रात 11 बजे तक खुल रहे हैं। बारी-बारी से दर्शन कराने की वजह से भक्त भी वीआईपी जैसा अहसास कर रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो