scriptकोरिया और गोरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भूंकंप के झटके | Earthquake tremors in Korea and Gorella-Pendra-Marwahi districts | Patrika News

कोरिया और गोरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भूंकंप के झटके

locationरायपुरPublished: Apr 11, 2021 06:30:13 pm

Submitted by:

ramendra singh

-छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में था केंद्र,रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.9 थी-किसी नुकसान की खबर, लोगों में मची अफरातफरी-दोपहर 12.52 बजे और 12.54 बजे आए दो झटके

कोरिया और गोरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भूंकंप के झटके

कोरिया और गोरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भूंकंप के झटके

रायपुर . छत्तीसगढ़ के दो जिलों कोरिया और गोरेैला-पेंड्रा-मरवाही में दोपहर 12.52 बजे और 12.54 बजे भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए। उसके बाद इन दोनों जिलों में हड़कंप मच गया। कोरोना के कहर के बीच लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। अभी तक कोई जान माल के नुकसान की खबर नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 थी। भूकंप का केंद्र बिलासपुर से 139 किमी उत्तर पूर्व दिशा में शहडोल के करीब धरती के 10 किमी अंदर था। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में 12.54 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

लॉकडाउन के चलते ज्यादातर लोगों अपने घरों में थे
बता दें कि छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। इससे ज्यादातर लोग अपने घरों में ही कैद थे। झटके महसूस होते ही अफरातफरी मच गई थी। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश अनूपपुर में इसका असर ज्यादा रहा है। हालांकि वहां से भी कोई नुकसान की खबर नहीं है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो