रायपुर

बेंगलूरु टॉप पर, गांधीनगर और जयपुर से बेहतर है रायपुर

ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020
सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट ने जारी की रिपोर्ट

रायपुरJun 20, 2021 / 02:11 am

Anupam Rajvaidya

बेंगलूरु टॉप पर, गांधीनगर और जयपुर से बेहतर है रायपुर

रायपुर. सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट ने शनिवार को ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020 जारी किया है। इसमें छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर देश के टॉप 10 रहने योग्य राजधानियों में आठवें स्थान पर है। इस रिपोर्ट बताया गया है कि किन राज्यों की राजधानी देश के सबसे अधिक रहने योग्य शहरों में से हैं।

रामदेव ने कोरोना के एलोपैथी इलाज को लेकर बोला हमला, एफआईआर दर्ज
ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स पर स्कोर निर्धारित करने के लिए चार मापदंडों का उपयोग किया गया था। इसमें जीवन की गुणवत्ता, आर्थिक क्षमता, स्थिरता और नागरिकों की धारणा शामिल थे। रिपोर्ट में भारत के राज्यों की राजधानियां उस राज्य के विकास का एक अच्छा संकेत दे रही हैं। टॉप 10 राजधानी इस प्रकार हैं- 1. बेंगलूरु 2. चेन्नई 3. शिमला 4. भुवनेश्वर 5. मुंबई 6. नई दिल्ली 7. भोपाल 8. रायपुर 9. गांधीनगर 10. जयपुर
ये भी पढ़ें…पीएम नरेन्द्र मोदी का बड़ा ऐलान, 18 प्लस को 21 जून से फ्री वैक्सीन
सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट की जारी रिपोर्ट में शहरों के लिए यह पैमाना तय किया गया था- 1. सेवाएं 2. वित्त 3. प्रौद्योगिकी 4. शहरी नियोजन 5. समग्र शासन
ये भी पढ़ें…[typography_font:14pt;” >ये भी पढ़ें..नैना का धाकड़ कारनामा, छत्तीसगढ़ की बेटी के खाते में बड़ी उपलब्धि

Home / Raipur / बेंगलूरु टॉप पर, गांधीनगर और जयपुर से बेहतर है रायपुर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.