रायपुर. भारत निर्वाचन आयोग ने हिमाचल प्रदेश व गुजरात में विधानसभा चुनाव तथा छत्तीसगढ़ सहित देश के कई राज्यों में विभिन्न उपचुनावों के मद्देनजर एग्जिट पोल करने एवं इसके परिणामों के प्रकाशन व प्रसारण को 5 दिसम्बर को शाम 6.30 बजे तक प्रतिबंधित किया है। चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी की है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए 5 दिसम्बर को मतदान होना है। यहां से कांग्रेस से सावित्री मंडावी और
भारतीय जनता पार्टी से ब्रह्मानंद नेताम मैदान में हैं।