छत्तीसगढ़ के 24 जिलों में आर्थिक गणना पूरी, बिजनेस रजिस्टर तैयार होगा जल्द
रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में अभी बचा ही है सर्वे
मार्च में गणना पूरी करने के निर्देश

रायपुर. प्रदेश के 24 जिलों में आर्थिक गणना का काम पूरा हो चुका है। बचे हैं तो सिर्फ रायपुर, दुर्ग व बस्तर। रायपुर में 92.2, दुर्ग में 91 और बस्तर में 85.2 प्रतिशत सर्वे पूरा हो गया है। शुक्रवार को राज्य स्तरीय संचालन समिति की ७वीं बैठक में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय छत्तीसगढ़ के उप निदेशक रोशन लाल साहू ने बचे जिलों में सर्वे का काम जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक बीते दिनों भारत सरकार के डीडीजी आरसी गौतम ने रायपुर का दौरा किया। वे टैगौर नगर और आमानाका क्षेत्र में चल रही गणना के वक्त सर्वे दल के साथ रहे। उन्हें बताया गया है कि किन कारणों से तीन जिलों के सर्वे का काम पिछड़ा है। हालांकि उन्हें यह आश्वास्त किया कि मार्च में हर स्थिति में सर्वे पूरा कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्यवन मंत्रालय नईदिल्ली ने 31 दिसंबर 2019 तक गणना पूरी कर लेने का लक्ष्य दिया था, मगर राज्य में देरी हुई है। सांख्यिकी कार्यालय के अफसरों का कहना है कि शुरुआत में अगर परेशानियां न आती तो आज तक सर्वे पूरा हो जाता। गौरतलब है कि आर्थिक गणना का काम पूरा होते ही राज्य का बिजनेस रजिस्टर तैयार किया जाना है। जिसका उपयोग योजना एवं नीति निर्धारण के लिए होगा।
अब तक की रिपोर्ट
6757815 आर्थिक गणना इकाईयों का डेटा तैयार हो चुका है। इनमें 5364440 आवासीय, 423787 वाणिज्यिक और
560276 आवासीय सह वाणिज्यिक इकाईयां हैं। इनमें 409302 इकाइयों को किसी भी श्रेणी में नहीं रखा गया है।
आथर््िाक गणना करने घर-घर पहुंच रहे कर्मचारी।
गणना करने घर-घर पहुंच रहे कर्मचारी।
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज