scriptED in Chhattisgarh: Allegations of 17.50 crore irregularities, challan | ED in chhattisgarh : 17.50 करोड़ की गड़बड़ी का आरोप, 8 के खिलाफ 5681 पन्नों का चालान पेश, अब 14 फरवरी को होगी सुनवाई | Patrika News

ED in chhattisgarh : 17.50 करोड़ की गड़बड़ी का आरोप, 8 के खिलाफ 5681 पन्नों का चालान पेश, अब 14 फरवरी को होगी सुनवाई

locationरायपुरPublished: Jan 31, 2023 12:30:42 pm

Submitted by:

Shiv Singh

ED ने विशेष कोर्ट में सीआरपीसी की धारा 173 के तहत आवेदन पेश किया है। इसमें बताया गया है कि जांच के दौरान आगामी दिनों में जरूरत पडऩे पर कुछ अन्य लोगों गिरफ्तारी की अनुमति मांगी है। कोर्ट ने ईडी के अधिवक्ता द्वारा पेश किए गए आवेदन को स्वीकार कर लिया है।

 

ED in chhattisgarh : 17.50 करोड़ की गड़बड़ी का आरोप, 8 के खिलाफ 5681 पन्नों का चालान पेश, अब 14 फरवरी को होगी सुनवाई
File Photo

रायपुर. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने न्यायिक रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोर्ट में 5681 पन्नों का चालान पेश किया। इसमें 5503 पन्नों में आरोप और 178 पेज का मुख्य (पूरक) चालान शामिल है। इसमें एसएस नाग, संजय नायक, राजेश चौधरी, दीपेश टांक के साथ ही अन्य आरोपी हैं । ED ने विशेष कोर्ट में सीआरपीसी की धारा 173 के तहत आवेदन पेश किया है। इसमें बताया गया है कि जांच के दौरान आगामी दिनों में जरूरत पड़ने पर कुछ अन्य लोगों गिरफ्तारी की अनुमति मांगी है। कोर्ट ने ईडी के अधिवक्ता द्वारा पेश किए गए आवेदन को स्वीकार कर लिया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.