scriptED raid Chhattisgarh: Congress will lay siege to Raipur's ED office | ED raid Chhattisgarh: छापेमारी के बीच कांग्रेस करेगी रायपुर के ED दफ्तर का घेराव, कहा - इन हरकतों से हम डरेंगे नहीं, झुकेंगे नहीं | Patrika News

ED raid Chhattisgarh: छापेमारी के बीच कांग्रेस करेगी रायपुर के ED दफ्तर का घेराव, कहा - इन हरकतों से हम डरेंगे नहीं, झुकेंगे नहीं

locationरायपुरPublished: Feb 20, 2023 11:46:49 am

Submitted by:

Sakshi Dewangan

ED raid Chhattisgarh: रायपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने विरोध प्रदर्शन की तैयारी करते हुए आज शाम चार बजे ED ऑफिस का घेराव करेगी । कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हम डरेंगे नहीं इसका डटकर मुकाबला करेंगे। इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ता राजीव भवन एकत्रित होने की खबर है। ईडी की छापेमारी के खिलाफ कांग्रेस नेता दोपहर तक पचपेड़ी नाका स्थित ईडी कार्यालय का घेराव करेंगे।

edc.jpg

ED raid Chhattisgarh:रायपुर॰ छत्तीसगढ़ में ED के छापेमारी का सिलसिला जारी है। छापेमारी के बीच कांग्रेस रायपुर के ED दफ्तर का घेराव किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने इस कार्रवाई को राजनीतिक बताया है। उन्होंने कहा, रायपुर में होने जा रहे कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन से भाजपा घबराई हुई है।

उस अधिवेशन को डिस्टर्ब करने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार ने ED का दुरुपयोग करना शुरू किया। इसकी आशंका पहले से थी। भाजपा जब राजनीतिक ढंग से मुकाबला नहीं कर पाती है तो ED और CBI जैसी संस्थाओं को आगे कर देती है। शुक्ला ने कहा, इन हरकतों से हम डरेंगे नहीं, झुकेंगे नहीं। हमारा महाधिवेशन और ज्यादा शानदार ढंग से होगा। हम भाजपा के इस कार्रवाई का मुकाबला करेंगे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.