रायपुरPublished: Mar 29, 2023 12:37:58 pm
चंदू निर्मलकर
ED Raid In Chhattisgarh: महापौर एजाज ढेबर, शराब कारोबारी भाटिया ग्रुप, होटल कारोबारी विनोद बिहारी के घर दफ्तर और होटल में चल रही जांच।
रायपुर। ED Raid In Chhattisgarh: प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने एक बार फिर बुधवार को एक साथ 17 ठिकानों पर रायपुर दुर्ग और बिलासपुर में छापा मारा। तलाशी की यह कार्रवाई रायपुर महापौर एजाज ढेबर, उसके भाई अनवर ढेबर के घर, दफ्तर और होटल के साथ ही सिविल लाइन स्थित आईएएस अनिल टुटेजा के घर शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया, सुरजीत सिंह भाटिया, गुरजीत सिंह और इस ग्रुप से जुड़े अन्य लोगों के ठिकानों और दुर्ग के हिस्ट्रीशीटर एवं होटल कारोबारी विनोद बिहारी के साथ ही उनके कुछ करीबी लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है।