रायपुरPublished: Feb 20, 2023 06:10:04 pm
Sakshi Dewangan
Mallikarjun Kharge on ED raid in Chhattisgarh: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट करते हुए कहा कि "पिछले 9 सालों में ED ने जो रेड की हैं उसमें 95% विपक्षी नेता हैं, और सबसे ज़्यादा कांग्रेस नेताओं के खिलाफ है। रायपुर में कांग्रेस महाधिवेशन के पहले मोदी सरकार द्वारा ED का दुरपयोग कर छत्तीसगढ़ के हमारे कांग्रेस नेताओं पर छापा मारना, भाजपा की कायरता को दर्शाता है।"
Mallikarjun Kharge on ED raid in Chhattisgarh: कोयला खनन घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) आज यानी सोमवार को छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी नेताओं के आवासों व कार्यालय पर छापेमारी कर रही है, जिसको लेकर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला किया है। जिन नेताओं के खिलाफ ये छापेमारी की गई है उनमें राम गोपाल अग्रवाल, गिरीश देवांगन, आरपी सिंह, विनोद तिवारी, सनी अग्रवाल समेत कई लोगों के नाम हैं। वहीं इस पर छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक राजनीती में सियासत गरमाई हुई है। भूपेश बघेल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी पर जानकर निशाना साधा है।