scriptED raids Korba Collectorate documents related to coal are investigated | ED Raids Korba Collectorate: कोरबा कलेक्टोरेट में ED की दबिश, कोयले से जुड़े दस्तावेजों की हो रही है जाँच | Patrika News

ED Raids Korba Collectorate: कोरबा कलेक्टोरेट में ED की दबिश, कोयले से जुड़े दस्तावेजों की हो रही है जाँच

locationरायपुरPublished: Oct 13, 2022 02:29:35 pm

Submitted by:

Sakshi Dewangan

ED Raids Korba Collectorate: रायगढ़ कलेक्ट्रेट की खनिज शाखा छावनी में तब्दील हो गई है. जहां एक बस में सवार होकर ईडी के अधिकारी पहुंचकर कलेक्ट्रेट के खनिज शाखा में दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं. इस जांच दल में महिला अधिकारी भी मौजूद है.

ed raid

ED Raids Korba Collectorate: हाल ही में छत्तीसगढ़ के कई आईएएस अफसरों और कारोबारियों के ठिकानों पर ईडी की टीम ने छापा मारा था. जिसके बाद अब कोरबा जिले में भी ईडी की टीम पहुंच गई है. ईडी के अधिकारी जांच करने के लिए रायगढ़ कलेक्ट्रेट और कोरबा कलेक्ट्रेट स्थित खनिज विभाग में छापा मारने पहुंचे हुए हैं.

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.