scriptअफवाहों से जूझ रहा शिक्षा विभाग, रहे सावधान…… | Education department battling with rumours, be careful...... | Patrika News

अफवाहों से जूझ रहा शिक्षा विभाग, रहे सावधान……

locationरायपुरPublished: May 12, 2022 12:34:44 pm

Submitted by:

mohit sengar

सोशल मीडिया में वायरल आदेश की पुष्टि पत्रिका ने माशिमं के अधिकारियों से की है। माशिमं के अधिकारियों ने बताया, कि सोशल मीडिया में वायरल मैसेज पूरी तरह से गलत है। माशिमं से परीक्षा परिणाम जारी करने के संबंध में अभी किसी तरह का निर्देश जारी नहीं किया गया है। परिणाम लगभग तय हो गया है, परीक्षा परिणाम जारी करने की तिथि फाइनल होने पर जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। माशिमं के अधिकारियों ने बोर्ड परीक्षार्थियों को अफवाह से सचेत रहने का निर्देश जारी किया है।

new education policy 2021 : अब छठी कक्षा से मिलेगी व्यावसायिक शिक्षा

new education policy 2021 : अब छठी कक्षा से मिलेगी व्यावसायिक शिक्षा

मोहित सिंह सेंगर। स्कूल शिक्षा विभाग को आजकल एक अजीब सी अफवाह का सामना कर रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग ने 50 शासकीय हिंदी मीडियम स्कूल को अंग्रेजी मीडियम स्कूल में तब्दील करने की प्रक्रिया शुरु कर दी। लेकिन इन स्कूलों में हिन्दी संकाय बंद होने की अफवाह से कई छात्र टीसी लेने लगे तो डीईओ ने प्राचार्यों को स्कूल के बाहर बोर्ड में जानकारी देने को कहा है।
बोर्ड परीक्षा के नतीजे की फर्जी सूचना वायरल

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा का परिणाम गुरुवार को जारी होने की सूचना सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुई। सोशल मीडिया में वायरल सूचना के अनुसार कक्षा बारहवीं का परिणाम 12 मई को और कक्षा दसवीं का परिणाम 14 मई को जारी होगा।
सोशल मीडिया में वायरल आदेश की पुष्टि पत्रिका ने माशिमं के अधिकारियों से की है। माशिमं के अधिकारियों ने बताया, कि सोशल मीडिया में वायरल मैसेज पूरी तरह से गलत है। माशिमं से परीक्षा परिणाम जारी करने के संबंध में अभी किसी तरह का निर्देश जारी नहीं किया गया है। परिणाम लगभग तय हो गया है, परीक्षा परिणाम जारी करने की तिथि फाइनल होने पर जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। माशिमं के अधिकारियों ने बोर्ड परीक्षार्थियों को अफवाह से सचेत रहने का निर्देश जारी किया है।
प्राचार्यों को स्कूल के बाहर बोर्ड लगवाने के निर्देश

अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में तब्दील किए गए इन स्कूलों के बारे में यह हल्ला हो गया कि यहां हिन्दी मीडियम की पढ़ाई बंद हो जाएगी, इसलिए कई छात्रों ने टीसी के लिए आवेदन लेना शुरू कर दिया। जब यह बात उच्च अधिकारियों तक पहुंची तो उन्होंने इसे अफवाह बताते हुए इस संबंध में प्राचार्यों को स्कूल के बाहर बोर्ड लगाकर जानकारी देने के निर्देश दिए हैं।
शिक्षकों की नियुक्ति करने दिया आवेदन

जिले में खुलने वाले 19 नए सरकारी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में उत्कृष्ट शिक्षा छात्रों को मिले, इसलिए स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों से रायपुर डीईओ ने शिक्षकों के पद की मांग की है।
80 छात्रों ने टीसी के लिए दिया आवेदन

डीईओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार माना स्थित शासकीय हिंदी मीडियम स्कूल को अंग्रेजी मीडियम किया गया है। इससे वहां पर छात्रों ने टीसी कटवाना शुरु कर दिया। छात्रों द्वारा टीसी लिए जाने की जानकारी प्राचार्यों ने डीईओ को दी तो उन्होंने टीसी न देने और जो छात्र टीसी ले चुके है, उन्हें विद्यालय में दोबारा प्रवेश लेने का निर्देश दिया है।
दो पालियों में लगेंगे स्कूल

स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिन स्कूलों को अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में तब्दील किया है। वहां पर हिंदी और अंग्रेजी दोनों मीडियम की पढ़ाई होगी। जिन स्कूलों में कक्षाओं की कमी होगी, वहां पर दो पालियों में स्कूल का संचालन किया जाएगा। एक पाली में हिंदी मीडियम के छात्र पढ़ेंगे और दूसरी पाली में अंग्रेजी मीडियम के छात्र पढ़ेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो