Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूलों में ऑनलाइन क्लास का नया टाइम टेबल, शिक्षकों को रोजाना बताना होगा क्लास हुई या नहीं

Education News: कोरोना संक्रमण काल में शासकीय स्कूलों की क्लास ऑनलाइन लग रही है या नहीं? क्लास लग रही है। इस बात की जानकारी लेने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश जारी किया है।

2 min read
Google source verification
online class

Education News: कोरोनाकाल में 80 से 90 फीसदी बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई हुई प्रभावित

रायपुर. Education News: कोरोना संक्रमण काल में शासकीय स्कूलों की क्लास ऑनलाइन लग रही है या नहीं? क्लास लग रही है, तो उसकी समय सीमा कितनी है? निर्धारित गाइड लाइन के अनुसार क्लास का संचालन हो रहा है या नहीं? इस बात की जानकारी लेने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश जारी किया है।

जारी निर्देश के अनुसार प्रदेश के शासकीय स्कूलों में पदस्थ प्राचार्यों को प्रतिदिन स्कूलों में लगने वाली क्लास का रेकॉर्ड जिला कार्यालय के वाट्सऐप ग्रुप में सबमिट करना होगा। क्लास के रेकॉर्ड के साथ छात्रों की जानकारी और पढ़ाए जाने वाले सिलेबस की जानकारी सबमिट करनी होगी। जिले के स्कूलों में ऑनलाइन क्लास ना लगने की शिकायत मिलने के बाद विभागीय अधिकारियों ने यह निर्देश जारी किया है। निर्देश का पालन नहीं करने वाले पर कार्रवाई करने की बात विभागीय अधिकारियों ने कही है।

सिलेबस पूरा कराने पर जोर
स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि संचालनालय से छात्रों का सिलेबस समय पर पूरा कराने का निर्देश दिया जा रहा है। बोर्ड परीक्षार्थियों का ही अभी 30 प्रतिशत से ज्यादा सिलेबस बाकी है। छात्रों का सिलेबस जल्द से जल्द पूरा हो सके और उनका आकलन किया जा सके, इसलिए जिला शिक्षा अधिकारियों का निर्देश संचालनालय के अधिकारियों ने दिया है। संचालनालय के अधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारियों ने सख्ती करना शुरू कर दिया है।

योजनाओं की जानकारी भी करना है अपडेट
जिले में पदस्थ प्राचार्यों को रोजाना रिपोर्ट सबमिट करने के साथ विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की स्थिति को भी अपडेट करना है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार प्राचार्यों को रोजाना रिपोर्ट अपडेट करने के अलावा मिडडे मील राशन राशि वितरण योजना की राशि कितने छात्रों को मिली है? इसकी जानकारी सबमिट करने के लिए कहा है।

रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी अशोक नारायण बंजारा ने कहा, ऑनलाइन क्लास के संबंध में अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए है। निर्देशों का पालन नहीं करने वाले अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।