नया सत्र 16 जून से शुरू होगा। अवकाश के संबंध में निर्देश देने के साथ ही अवर सचिव ने ग्रीष्मावकाश की अवधि में शिक्षकों का प्रशिक्षण एवं स्कूलों के प्रशासनिक गतिविधियों को यथावत संचालित की जाने की बात कही है।
बता दें कि स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से बुधवार को जारी आदेश में सरकारी और निजी स्कूलों में 24 अप्रैल से गर्मी का अवकाश करने का निर्देश दिया था। इस निर्देश के बाद शिक्षकों में अवकाश के संबंध में भ्रम की स्थिति हो गई थी। गुरुवार को विभाग ने निर्देश जारी कर इस भ्रम को दूर कर दिया है।
छत्तीसगढ़ में पड़ रही तेज गर्मी के बीच शाम होते ही मौसम का मिजाज बदलता नजर आया। चक्रवात के असर से दुर्ग-भिलाई, रायपुर और बिलासपुर संभाग में आंधी और बारिश से गर्मी की तपिश से लोगों को थोड़ी राहत मिली। अभी सिर्फ दक्षिणी बस्तर में ही बारिश हो रही थी। भिलाई में तेज आंधी से शादी समारोह के लिए लगाए गए पंडाल धराशायी हो गए और बिजली की व्यवस्था चौपट गई। वहीं राजधानी रायपुर में भी आंधी और छिटपुट बूंदाबांदी के चलते बिजली की आवाजाही लगी रही। मौसम विभाग ने यहां वर्षा की संभावना जताई है।
इसके साथ ही मौसम विभाग ने सूरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, पेंड्रा मुंगेली, बिलासपुर, कोरबा, कवर्धा बेमेतरा, कोंडागांव, बस्तर और उससे लगे एक-दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने के साथ आंधी चलने की आशंका जताई है। उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश के ऊपर एक चक्रीय चक्रवात बना हुआ है। इसके अलावा तेलंगाना तक एक द्रोणिका 1.5 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है इसी के चलते दुर्ग संभाग के उत्तरी जिलों में तथा बिलासपुर संभाग के जिलों में वर्षा रही है।