scripteighty percent online fraud happening by sharing OTP | सावधान: आपकी इस छोटी सी गलती के कारण हो रही 80 फीसदी ऑनलाइन ठगी, ऐसे बचे | Patrika News

सावधान: आपकी इस छोटी सी गलती के कारण हो रही 80 फीसदी ऑनलाइन ठगी, ऐसे बचे

locationरायपुरPublished: Sep 20, 2021 10:57:20 am

Submitted by:

Karunakant Chaubey

ऑनलाइन ठगी करते समय ठग किसी के बैंक खाते व अन्य जानकारियां लेने के बाद राशि निकालने की ऑनलाइन प्रक्रिया करते हैं। इस दौरान ओटीपी जनरेट होता है। ओटीपी संबंधित बैंक खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में ही जाता है, जो खाताधारक के पास होता है।

सावधान: आपकी इस छोटी सी गलती के कारण हो रही 80 फीसदी ऑनलाइन ठगी, ऐसे बचे
सावधान: आपकी इस छोटी सी गलती के कारण हो रही 80 फीसदी ऑनलाइन ठगी, ऐसे बचे

रायपुर. ऑनलाइन ठगी की ज्यादातर घटनाएं केवल अनजान लोगों को ओटीपी(वन टाइम पासवर्ड) बताने से हो रही है। ओटीपी बताते ही बैंक खाते से रकम निकल हो जाते हैं। जनवरी से अगस्त तक रायपुर में 580 ठगी के मामले सामने आए हैं। इनमें से करीब 80 फीसदी मामले ओटीपी नंबर पूछकर ठगी के हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.