रायपुरPublished: Sep 20, 2021 10:57:20 am
Karunakant Chaubey
ऑनलाइन ठगी करते समय ठग किसी के बैंक खाते व अन्य जानकारियां लेने के बाद राशि निकालने की ऑनलाइन प्रक्रिया करते हैं। इस दौरान ओटीपी जनरेट होता है। ओटीपी संबंधित बैंक खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में ही जाता है, जो खाताधारक के पास होता है।
रायपुर. ऑनलाइन ठगी की ज्यादातर घटनाएं केवल अनजान लोगों को ओटीपी(वन टाइम पासवर्ड) बताने से हो रही है। ओटीपी बताते ही बैंक खाते से रकम निकल हो जाते हैं। जनवरी से अगस्त तक रायपुर में 580 ठगी के मामले सामने आए हैं। इनमें से करीब 80 फीसदी मामले ओटीपी नंबर पूछकर ठगी के हैं।