गोपाल गोशाला में पहुंचा चीतल का घायल बच्चा, देखने उमड़ी लोगों की भीड़
नवापारा राजिम के गोपाल गोशाला में बुधवार को प्रात: 5 बजे एक चीतल घायल अवस्था में अचानक पहुंच गया। इलाज के बाद उसे वन विभाग की टीम ने जतमई के जंगल तौरेंगा के पास छोड़ दिया। चीतल को देखने गोशाला में लोगों की भारी उमड़ गई थी।
रायपुर
Updated: May 12, 2022 04:42:40 pm
नवापारा राजिम। स्थानीय गोपाल गोशाला में बुधवार को प्रात: 5 बजे एक चीतल घायल अवस्था में अचानक पहुंच गया। इलाज के बाद उसे वन विभाग की टीम ने जतमई के जंगल तौरेंगा के पास छोड़ दिया। चीतल को देखने गोशाला में लोगों की भारी उमड़ गई थी।
इस संबंध में गोपाल गोशाला समिति के मैनेजर सुंदरसिंह ठाकुर ने बताया कि गोशाला में पहुंचे चीतल के घायल बच्चे के इलाज के लिए तत्काल पशु चिकित्सक टीएस वर्मा बुलाया गया। पशु चिकित्सक ने प्रारंभिक इलाज किया। साथ ही ठाकुर ने तत्काल वन विभाग के डिप्टी रेंजर मंशाराम साहू को इसकी सूचना दी। साहू ने गोशाला पहुंचकर उच्चाधिकारियों को मोबाइल से जानकारी दी। यह खबर जंगल में आग की तरह नगर में फैल गई। देखते ही देखते चीतल के बच्चे को देखने लोग पहुंचने लगे। इसी बीच वन विभाग से सहायक परिक्षेत्र अधिकारी राकेशकुमार शुक्ला, तर्रीबीट नवापारा के वनरक्षक रोहितकुमार साहू व सुरक्षा श्रमिक आनंदकुमार साहू, जंगल सफारी के वन्यप्राणी पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश वर्मा, पशु चिकित्सा सहायक जंगल सफारी रमाकंात यादव, सहायक वन्यप्राणी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश वर्मा पहुंचे। उन्होंने चीतल के बच्चे का इलाज करते हुए उसके जख्मी गले में 6 टांका लगाया। खबर सुनने के बाद गोपाल गोशाला समिति के अध्यक्ष चन्दूलाल कंसारी सहित कई गोरक्षक गोशाला पहुंचे। चीतल के इलाज से संतुष्ट होकर पंचनामा कर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बासीन के जंगल से लगभग ढाई साल का चीतल का बच्चा पानी की तलाश में अपने समूह से बिछड़ गया। जिसे आवारा कुत्तों ने दौड़ाया। अपनी जान बचाने के लिए लगभग 10 से 12 किमी भागते हुए पुल के ऊपर से छलांग लगा दी। इसी बीच गोशाला में गायों को देख अपने को सुरक्षित समझकर अंदर पहुंच गई। डॉ. राकेश वर्मा व्दारा घायल मादा चीतल के बच्चे को बेहोश कर गले में 6 टांका लगाया गया। होश में आने के बाद मादा चीतल को वनरक्षकों व्दारा वन विभाग के बोलेरो गाड़ी में डालकर जतमई के जंगल तौरेंगा के पास छोड़ा गया। डॉ. वर्मा ने बताया कि घायल चीतल का पूरा इलाज कर दिया गया है। घाव अब सूख जाएगा और वह सुरक्षित भी रहेगा।

गोपाल गोशाला में पहुंचा चीतल का घायल बच्चा, देखने उमड़ी लोगों की भीड़
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
