रायपुर

बिजली संविदा कर्मी जल समाधि लेकर किया प्रदर्शन

– एम्बुलेंस के लिए 45 मिनट इंतजार करना पड़ा

रायपुरApr 17, 2022 / 11:59 am

Dinesh Yadu

Electricity contract workers performed with water tomb

रायपुर @ दो सूत्रीय मांग को लेकर विगत 38 दिनों से बिजली कर्मचारियों ने बुढ़ातालाब धरना स्थल में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। शनिवार को छग विद्युत संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले जल समाधि लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इसमें कुछ बिजली कर्मी बेहोश को गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संघ विवेक भगत ने बताया कि हम सभी संविदा कर्मी बूढ़ातालाब में उतरकर जल सत्याग्रह कर अपना विरोध प्रदर्शन कर शासन व पावर कंपनी तक अपनी बात पहुंचा रहे थे। इस दौरान हमारे चार बिजली संविदा कर्मियों की हालत खराब हो गई, पर धरना स्थल में प्रशासन द्वारा एम्बुलेंस की व्यवस्था भी नहीं होने के कारण हमारे साथी को हॉस्पिटल ले जाने के लिए 45 मिनट इंतजार करना पड़ा।
यह भी पढ़ें – मां चंडिका को इष्ट देवी के रूप में पूजते थे राजा मोरध्वज
यह भी पढ़ें – झूठ बोलना पड़ता हैं, इसलिए राजनीति में नहीं आना चाहती- विभा सिंह
यह भी पढ़ें – विभाग पास नहीं है मिटटी के बर्तन परिक्षण का प्रयोगशाला
यह भी पढ़ें – हमर छत्तीसगढ़ में विरासतों का भंडार, फिर भी विश्व धरोहर में शामिल नहीं

संघ अभिषेक वर्मा ने बताया, इससे पूर्व 15 अप्रैल के दिन संविदा कर्मियों द्वारा ऊर्जामंत्री घेराव की कोशिश किया गया। जिसमें प्रशासन ने आंदोलन को समाप्त करने के उद्देश्य से आंदोलन कर्ताओं भड़काने के कोशिश में हल्का बल प्रयोग कर धक्का मुक्की किया गया। जिसमे कुछ संविदा कर्मियों को हल्की चोटें भी आया है। बात करीबन 15 अप्रैल की रात 9 बजे की है, जब संविदा कर्मी 37 दिन से बेहाल होकर ऊर्जामंत्री या पॉवर कम्पनी के उच्च अधिकारियों से मिलने के मांग कर रहे थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.