scriptबिजली बिल भुगतान नहीं करने वालों के लिए वसूली अभियान चलाएगा बिजली विभाग | Electricity department will run recovery campaign for electricity bill | Patrika News

बिजली बिल भुगतान नहीं करने वालों के लिए वसूली अभियान चलाएगा बिजली विभाग

locationरायपुरPublished: Sep 21, 2020 06:42:42 pm

Submitted by:

CG Desk

– जोनवार बन रही लिस्ट, दो नोटिस के बाद भी भुगतान नहीं करने वालो का कटेगा लाइट कनेक्शन।

electricity

electricity supply

रायपुर. लंबे अर्से से बिजली बिल भुगतान नहीं करने वाले बकायेदारों से वूसली के लिए लॉकडाउन के बाद बिजली विभाग अभियान चलाएगा। रायपुर में लॉकडाउन लगने की वजह से बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बकायदारों को पैसा जमा करने के लिए २८ सितंबर तक का समय दिया है। बकायेदारों से पैसा वसूलने के लिए बिजली कंपनी के अधिकारी २१ सितंबर से जोनवार कार्रवाई अभियान शुरू करने वाले थे, लेकिन अब लॉकडाउन की वजह से कार्रवाई पर बिजली कंपनी के अधिकारियों ने रोक लगा दी है।
9 लाख उपभोक्ताओं से करनी है वसूली
प्रदेशभर में लगभग ९ 9 लाख उपभोक्ताओं ने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है। इन बकायेदारों से जोनवार वसूली करने के लिए बिजली कंपनी के अधिकारियों ने निर्देश जारी किया था। रायपुर जिले में भी लाखों बकायेदारों से बिजली कंपनी के अधिकारियों को रिकवरी करनी है। इन सभ्भी बकायदारों से वसूली करने के लिए बिजली कंपनी के अधिकारियों ने जोनवार लिस्ट बनाने का निर्देश दिया था। लिस्ट बनने के बाद २८ सितंबर के बाद वूसली अभियान शुरू किया जाएगा।
पूर्व में जारी कर चुके सूचना
डिफाल्टर को बिजली बिल के भुगतान के लिए बिजली विभ्भाग की ओर से बिल जमा करने के लिए लगातार मैसेज भेजकर सूचना दी जा रही है। लॉकडाउन की वजह से कर्मचारी घर नहीं जा रहे, जिसका फायदा डिफाल्टर उठा रहे है। रिकवरी करने के लिए अब जोन से टीम निकलेगी, जो पैसा जमा नहीं करने वाले डिफाल्टरों के घर पहुंचेगी और दो नोटिस देकर सीधे बिजली काट देगी।
शहरी इलाको में ज्यादा डिफाल्टर
बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार प्रदेश के ग्रामीण इलाकों से ज्यादा शहर इलाकों में ज्यादा डिफाल्टर हैं। इन डिफाल्टरों से पैसा जमा कराया जा सके, इसलिए किश्त में भुगतान देने का आप्शन भी दिया जाएगा, जो डिफाल्टर टोटल अमाउंट की पहली किश्त जमा कर देगा। उनको तत्काल राहत मिलेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो